कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने बुधवार कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्घाटन के दौरान दिए भाषण पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होने उद्घाटन के दौरान यह दावा किया कि कांग्रेस न सिर्फ भाजपा और आर एस एस (RSS) बल्कि इंडियन स्टेट (भारत सरकार) से भी लड़ाई लड़ रही है।
आपको बता दें उनका कहना था कि भाजपा और आर एस एस RSS ने देश की सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। राहुल के इस बयान पर भाजपा ने तंज कसा है। ऐसे शब्द देश की संस्थाओं की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिस राहुल गांधी ने ऐसा क्यो कहा? सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी यहां BJP-RSS और मोहन भागवत उन्हे मिलकर घेर रहे थे और उसी दौरान कांग्रेस सांसद ने विवादित टिप्पणी की।
राहुल गांधी के इस विवादित बयान पर कई सारे सवाल खड़े हो चुके है अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा- राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे भारत से लड़ रहे हैं। ये लोग भारत को और कमजोर करना चाहते हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा उन ताकतों के साथ जुड़ा रहा है, जो भारत देश को कमजोर बनाना चाहती थीं. मैं राहुल गांधी की सराहना करता हूं कि उन्होंने खुद ही बता दी जो कि पूरा ही यह बात जानता है। उनका यह भी कहना था कि राहुल गांधी की सोच और विचार देश के हित में नहीं है और भारतीय जनता ने तय किया है कि वे आज से हमेशा उनकी और उनके ‘खराब विचारधारा’ को नकारेंगे.
राहुल गांधी ने आर एस एस RSS प्रमुख मोहन भागवत पर भी हमला किया. हाल ही मे राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह को भागवत ने भारत की सच्ची स्वतंत्रता बताया था, जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह ‘देशद्रोह’ है. गांधी ने लोगों से कहां कि वे इस तरह की बातों को गंभीरता से न लें.