Trending News

कानपुर में सर्राफा दुकानें एक घंटे खोलने के आदेश, हॉलमार्किंग के नियमों में संशोधन की उठी मांग

[Edited By: Aviral Gupta]

Monday, 10th May , 2021 03:55 pm

 

कानपुर । जिला व पुलिस प्रशासन से कानपुर सर्राफा व्यापारियों ने मौजूदा समय में आर्थिक हालात खराब होने का हवाला देते हुए दुकानें खोले जाने की मांग रखी। आभूषण दुकानदारों के सामने लगातार बंदी से बढ़ती आर्थिक समस्या को देखते हुए सोमवार से शर्तों के आधार पर दुकान खोलने की इजाजत दी है। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आकाश कुलहरि ने सर्राफा एसोसिएशन की मांग पर आज से दिन में एक घंटे आभूषण दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आभूषण दुकानदारों के हित में 12 बजे से 1 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी जा रही है। यह मांग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा द्वारा सर्राफा दुकानदारों की परेशानी को देखते हुए की गई थी। एक जून से हॉलमार्किंग को अनिवार्य आरंभ होने से स्वर्णकार व्यापारियों में सरगर्मियां बढ़ गई है। इससे नियमों में संशोधन की मांग को लेकर संयुक्त सर्राफा मोर्चा गठित किया गया है। इस सम्बंध में एक दिन पूर्व मोर्चा की वचुर्अल बैठक की गई। तीन घंटे चली ऑनलाइन बैठक में देशभर से दौ सो से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया। वर्तमान केवल 22, 18 और 14 कैरेट ज्वेलरी हॉलमार्किंग के दायरे में है। 20, 23 और 24 कैरेट ज्वैलरी को हॉलमार्किंग के दायरे में लाने एवं इंसपेक्टर राज्य से छुटकारे की मांग लंबे समय से की जा रहीं हैं। ऑनलाइन बैठक में मेरठ बुलियन टेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ने कहा कि हॉलमार्किंग सेंटरों में अंतर्राष्ट्रीय मानक की मशीनें लगाई जाएं। पूरे भारत में आभूषण बनाने का काम सुनार, सोनार, स्वर्णकार व सोनी करते हैं, इसलिए कानून से आपराधिक धाराएं समाप्त होनी चाहिए। अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के केंद्रीय मंत्री श्रवण कुमार सोनी ने कहा कि कानून में कई विसंगति है इससे इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा। इन कमियों दूर करने के बाद इसे लागू किया जाना चाहिए। बैठक में महेश चंद जैन, प्रवीण शर्मा, परिषद के कानपुर के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जायसवाल एवं बंगाल के उमेश सर्राफ ने भी विचार रखें।

 

Latest News

World News