ओप्पो ने भारतीय मार्केट मे अपना दमदार फोन लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज का नाम ओप्पो रेनो 13 है। मिड बजट सेगमेंट की इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन रेनो 13 और रेनो 13 प्रो पेश किए हैं। नए मिड-रेंज स्मार्टफोन रेनो 12 और रेनो 12 प्रो के अपग्रेडेड वर्जन हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को कैमरा सेंट्रिक यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन को ओप्पो की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। साथ ही इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।
ओप्पो रेनो 13 की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.83 इंच डिस्प्ले दी जाएगी। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 37,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. आपके पास 8GB + 256GB मॉडल चुनने का विकल्प भी है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये होगी.
आपको बता दें दोनों मॉडल में 1,200 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन 1.5K OLED ProXDR डिस्प्ले से लैस हैं। फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। ओप्पो रेनो 13 प्रो थोड़ा महंगा है, जिसकी कीमत ₹ 49,999 है और यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. 12GB + 512GB मॉडल की कीमत ₹ 54,999 होगी. दोनों फोन पर तत्काल बैंक छूट भी दी जा रही है, जिसमें ओप्पो रेनो 13 प्रो पर ₹ 5,499 और ओप्पो रेनो 13 5G पर ₹ 3,799 तक का 10% तत्काल डिस्काउंट शामिल है.