Trending News

उत्तर प्रदेश में 20 मई से प्राथमिक कक्षाओं को छोड़कर फिर से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं

[Edited By: Aviral Gupta]

Sunday, 16th May , 2021 02:23 pm

 

लखनऊ । कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन और आंशिक कर्फ्यू का लागू किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगा है। तो वहीं, अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने काफी समय से बंद पड़ी ऑनलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। आदेश के मुताबिक, सरकार ने कक्षा 9 से 12 वीं और यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन क्लासेज 20 मई से शुरू करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में आई कमी को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र/छात्राओं की सुविधा के लिए आगामी 20 मई से सभी स्तर के शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन कक्षाओं को दुबारा शुरू करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि यह आदेश बेसिक शिक्षा विभाग पर नहीं लागू होगा। साथ ही बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं पर भी फैसला 20 मई के बाद लिया जाएगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूर्व में जारी हुए सरकारी आदेश में अभी तक 15 मई तक यूपी के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाओं पर पाबंदी लगा दी गयी थी, लेकिन यूपी में सुधरते हालातों के बाद अब संक्रमितों की संख्या में अधिक बढ़ोतरी न होने के साथ शिक्षण कार्य बाधित न हो इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से आगामी 20 मई से ऑनलाइन कक्षाओं को शुरू करने का आदेश जारी किया गया है।

 

Latest News

World News