- बजट पेश होने के बाद सियासी बयानबाजी शुरू
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा
- अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
- अखिलेश ने कहा ये भाजपा का ‘सेकंड लास्ट’ बजट…
यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया, सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट पेश किया है, जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है।
योगी सरकार ने बजट में महिलाओं किसानों, बच्चों व युवाओं, का भी ध्यान रखा है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह बजट प्रदेश की आर्थिक मजबूती, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर कहा, “… पहली बार 65 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश आए हैं जिनमें 14 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक थे… 2025-26 का यह बजट गरीब, अन्नदाता किसान और युवा महिलाओं के उत्थान को समर्पित है… यह बजट 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है… यह बजट डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है…
एक तरफ यूपी के इतिहास सबसे बड़ा बजट बताया जा रहै तो दूसरी तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे योगी सरकार का आखिरी बजट करार दिया। अखिलेश यादव ने कहा ये इनका (भाजपा) ‘सेकंड लास्ट’ बजट था…..एक और बजट पेश होगा फिर हमें नई सरकार चुनने का अवसर मिलेगा……बजट घोषणा पत्र से मेल नहीं खाता है….बिना विजन के बजट आए हैं सरकार का कोई रोडमैप तय नहीं था कि किस दिशा में उत्तर प्रदेश को ले जाना है….हर बजट में सरकार कहती है कि ये सबसे बड़ा बजट है आगे क्या कुछ कहा अखिलेश यादव सुनिए…