देशभर मे आज महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है। कल रात से ही मंदिरों के बाहर भक्तो की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। भक्त लाइन मे लगे ही बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे है, श्रद्धालु बेलपत्र, दही, मिठाई, दूध, फूल, माला, ठंडाई, धतूरा व जल से बाबा का अभिषेक कर रहे है।
महाशिवरात्रि पर 12 ज्योतिर्लिंग समेत सभी प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है, महाकाल की नगरी उज्जैन, काशी विश्वनाथ मंदिर, श्री सोमनाथ महादेव मंदिर, शिव खोरी मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर समेत कई मंदिरों के भक्त ही भक्त नजर आ रहे है।
झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में लगभग 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यहां सुबह से भी भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मंगला आरती के बाद सुबह 3 बजे से श्रद्धालुओं के लिए लगातार 69 घंटे के लिए खोला गया है। चारों पहर की आरती के दौरान भी श्री काशी विश्वनाथ महादेव का झांकी दर्शन चलता रहेगा। सप्तऋषि और श्रृंगार आरती नहीं होगी।
गुजरात में प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव मंदिर आज सुबह 4:30 बजे से लगातार 42 घंटे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योग सेंटर पर महाशिवरात्रि को लेकर खास तैयारी की गई है। यहां शाम को भव्य कार्यक्रम होगा। इसमें विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी शामिल होंगे।