Trending News

Okinawa ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा

[Edited By: Admin]

Friday, 8th November , 2019 02:40 pm

हवा में प्रदूषण और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Okinawa Scooters ने अपना नया स्लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa Lite लॉन्च कर दिया है.

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल यूजर फ्रेंडली है, बल्कि पॉकेट पर ज्यादा बोझ नहीं डालता. इस स्कूटर में अलग हो सकने वाली लीथियम आयन बैटरी लगी हुई है. कंपनी इस स्कूटर की मोटर और बैटरी पर तीन साल की वारंटी दे रही है. इस स्कूटर में 250 वॉट की वाटरप्रूफ BLDC मोटर लगी है, जिसे 40 वोल्ट की 1.25 kWh की लीथियम आयन बैटरी पावर देती है. यह बैटरी एंटी थेफ्ट फीचर के साथ आती है.

इसकी कीमत 59,990 रुपए है. स्कूटर की खरीद पर मोटर और बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिलेगी. इस बैटरी को स्कूटर में ऐसे फिट किया गया है, जिससे इसे चुराया नहीं जा सकेगा. स्कूटर दो कलर ऑप्शन स्पार्कल व्हाइट और स्पार्कल ब्लू में पेश किया गया है.

मोटर और बैटरी

स्कूटर में 1.25 KWH की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है, जो 250 वॉट का पावर जनरेट करेगी. बाइक की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होगी. इसे सिंगल चार्ज में 50 से 60 किमी. तक चलाया जा सकेगा. इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है. स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है. इसकी बैटरी की चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटा है. 

अन्य फीचर्स

  • सीट हाइट- 740 mm
  • डायमेंशन - 1790/710/1190
  • लोडिंग कैपेसिटी - 150 किग्रा
  • स्पीडो मीटर - डिजिटल
  • वोल्टेज - 48V
  • बूट स्पेस- 17 लीटर

Latest News

World News