झारखंड के हजारीबाग में एनटीपीसी (NTPC) के डीजीएम (DGM) कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनकी हत्या की खबर के बाद पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया है वहीं कर्मचारियों में भी आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कुमार गौरव NTPC कोल परियोजना के केरेडारी में डिस्पैच डिपार्टमेंट के DGM पद पर कार्यरत थे, शनिवार सुबह वे अपने घर हजारीबाग से ऑफिस के लिए रवाना हुए, गाड़ी जैसे ही हजारीबाग के फतहा चौक के पास पहुंची वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी ओवरटेक कर उनपर गोलियां बरसाई इस फायरिंग में DGM कुमार गौरव को गोली लग गई, और वे बुरी तरह घायल हो गए, फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।
हमले मे घायल DGM को आनन-फानन में आस-पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं इस तरह से दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से एनटीपीसी के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। इसके अलावा स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल है। फिलहाल पुलिस की टीम हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।
फिलहाल मृतक के शव को अभी हजारीबाग के एक अस्पताल में ही रखा गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। हजारीबाग के SP भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ऐसे मे DGM की गोलिमारकर हत्या क्यों की गई ये सबसे बड़ा सवाल है बता दें कि पहले भी एनटीपीसी के अधीन कंपनियों के कर्मचारियों पर इस तरह की गोलीबारी की वारदात की गई है, जिनमें मौतें भी हो चुकी हैं।