मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बुधवार सुबह अचानक NSG कमांडो ने दस्तक दे दी वे दौड़ते हुए आए और उनके घर में जा घुसे। चारों तरफ भारी भीड़ रही। इसी बीच सनसनाती हुई एंबुलेंस आई और रुक गई। जिसे देख हर तरफ खलबली मच खई, एक तरफ मानों की लोगो की सांसे थम गई।
26 मार्च बुधवार को यूपी पुलिस की टीम से लेकर अन्य सुरक्षा दल के जवान योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहला दे रहे थे, अचानक वे हैरान रह गए, जब NSG कमांडो ने घर पर दस्तक दी, ऐसा लगा जैसे कोई आपदा आ गई हो, हरकोई इस नजारे के देखकर सन्न रह गया. सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर सीएम योगी के घर ऐसा क्या हुआ? आइए विस्तार से जानते हैं।
सच्चाई क्या है
NSG कमांडो की मुख्यमंत्री आवास पर दस्तक, और सनसनाती एंबुलेंस का आना, सभी को हैरान कर दिया लेकिन ये कोई आतंकवादी हमला नहीं था, इसमे हैरानी वाली ऐसी कोई बात नही है, ये सब सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा जांचने किया गया। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को जांचने के लिए NSG कमांडो की टीम ने उनके आवास पर मॉक ड्रिल की है. 5 कालीदास मार्ग लखनऊ स्थित घर पर यह मॉकड्रिल की गई. जिसमें सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और NSG के कमांडो शामिल रहे. इसके अलावा, मॉकड्रिल के दौरान, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम भी पूरी तरह से तैयार रही। एम्बुलेंस को सिविल अस्पताल तक पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रियाओं का रिहर्सल किया। अस्पताल में एम्बुलेंस को लगभग एक मिनट तक रोका गया, और फिर स्ट्रेचर पर मरीज को लेकर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। इसके साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
मॉकड्रिल क्या होता है और इसे कौन करता है
NSG कमांडो का ऐसे अचानक आना, सभी को हैरान कर देता है, लेकिन यह एक ऐसा परिदृश्य है जिसमें प्रतिभागी अभ्यास करते हैं, माने ये कि यदि सीएम योगी आदित्यनाथ के घर किसी भी आपदा की इमरजेंसी आ जाए, तो उससे कैसे निपटते है, इसके लिए पहले से ही अभ्यास किया जाता है, सुरक्षा के लिए, दुनिया भर के स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, अपार्टमेंट, उद्योगों और संगठनों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाती हैं. बीते दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती के बंगले पर मॉकड्रिल की गई थी. चलिए हम बताते है आखिर ऐसे कौन कर सकता है, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानि NSG देश दुनिया के बेहतरीन कमांडोज में से एक माने जाते हैं. वे किसी आपदा और आपातकाल की स्थिति में कैसी प्रतिक्रिया देंगे, उसके लिए उनकी तरफ से यह मॉक ड्रिल की जाती है थोड़ी देर बाद एनएसजी के कमांडो और अधिकारी सीएम योगी के आवास से बाहर निकलते हुए नजर आए. इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी, पुलिस टीम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की भीड़ देखी गई.