Trending News

अब पुलिस युवाओं को भी बनाएगी अपना मित्र

[Edited By: Aviral Gupta]

Wednesday, 15th June , 2022 06:51 pm

 

कानपुर। भारत युवाओं का देश है तो ऐसे में शहर के युवाओं को कैसे पीछे छोड़ा जा सकता है। कमिश्नरेट पुलिस अब युवाओं से संवाद स्थापित करके पुलिस युवा मित्र बनाने की तैयारी में है।

"पुलिस युवा मित्र" बनने के लिए मोहल्ला मीटिंग करके युवाओं को पुलिस से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। युवा मित्र बनाने के पीछे पुलिस क्षेत्र में बेहतर समन्वय और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करने के की कवायद में हैं। इन युवाओं को आई कार्ड भी जारी किए जाएंगे और समय-समय पर पुलिस युवाओं से मीटिंग करके उन्हें समाज निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में भी बताएगें। यह युवा बिल्कुल पीस कमेटी और सिविल डिफेंस के सदस्यों की तर्ज पर काम करेंगे।

पुलिस युवा मित्र एक नयी पहल में न्यूनतम 50 से अधिकतम 100 युवाओं को एक थाने से जोड़ने का प्रयास है, सभी चयनित युवाओं को पुलिस अधिकारी करेंगे संबोधित साथ ही सभी चयनित पूलिस युवा मित्र को परिचय पत्र दिए जायेंगे।

Latest News

World News