मेले में आज 44वां दिन है, 13 जनवरी से अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम मे आस्था की डुबकी लगा चुके है, सोमवार को 1.30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। मंगलवार सुबह से फिर मेले में चारों तरफ जबरदस्त भीड़ है। संगम में सुबह से अब तक लगभग 70 लाख लोग ने स्नान कर चुके है।
त्रिवेणी संगम मे श्रद्धालुओं के साथ वीआईपी (VIP) लोगों के पहुंचने का सिलसिला आद भी जारी है. अब वे श्रद्धालु आ रहे है जिन्होने अभी तक स्नान नही किया है। आसपास के जिलों से लोग पहुंच रहे हैं। प्रयागराज शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर जाम लगा है। पुलिस धीरे-धीरे वाहनों को निकाल रही है। भीड़ को देखते हुए शासन, प्रशासन ने आज शाम 6 बजे से प्रयागराज कमिश्नरेट यानी शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया। शाम से कोई भी वाहन शहर में एंट्री नहीं कर पाएंगे। वहीं, मेला क्षेत्र शाम 4 बजे से नो-व्हीकल जोन हो जाएगा।
हालांकि, रविवार और सोमवार को भी भारी भीड़ देखने को मिली थी, आज मंगलवार सुबह से ही प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 8 से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु नजदीकी घाट पर स्नान करें और घर जाएं। आज दोपहर 12 बजे तक 68 लाख से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई है। महाकुंभ में निगरानी के लिए एयरफोर्स तैनात किया गया है।
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोगो मे उत्साह नजर आ रहा है।
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
देखे नंदी द्वार का वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक आज मेला क्षेत्र के जारों तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। लेकिन मेले मे ही नही संगम स्टेशन से लेकर संगम तक भीड़ ज्यादा है। मेला खत्म होने में केवल 2 दिन ही बचे फिर भी भीड़ कम होने का नाम ही नही ले रही ऐसा लग रहा है मेले का आयोजन अभी 1 या 2 दिन मे हुआ है। महाकुंभ मे श्रद्धालुओं की ऐसी आस्था पहली बार देखने को मिल रही है जहां बड़े बूढ़े जवान और बच्चे कुंभ का हिस्सी बनने के लिए उत्साहित है देशभर के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं संगत के तट गंगा, जमुना, सरस्वती, माता के जल से अपने आप को पवित्र कर रहे हैं। अब वे श्रद्धालु आ रहे है जिन्होने अभी तक स्नान नही किया है।