चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योकि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल मे पहले ही पहुंच चुकी है, उधर दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमे अफ्रीका को हर का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली है, टीम ने इससे पहले 2000 और 2009 में फाइनल खेला था। टीम अब दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। अब फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जाएगा।
खास बात ये है कि भारतीय टीम पूरी तरह से लय मे है और अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में उसने एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं, न्यूजीलैंड को सिर्फ एक मैच में हार मिली। वह मैच भी उसने भारत के खिलाफ हारा था। ऐसे में फाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं, दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रिकॉर्ड है।
भारत ने अभी तक 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। एक बार साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में (संयुक्त विजेता) और दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में। वहीं न्यूजीलैंड की टीम अभी तक सिर्फ 1 ही बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत पाई है। न्यूजीलैंड टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का खिताब स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में जीता था।
भारतीय टीम अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 बार आईसीसी (ICC) फाइनल हार चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला आईसीसी फाइनल साल 2000 में खेला गया था। तब ये मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का फाइनल मैच था, जिसमें भारत के लिए सौरव गांगुली ने शतक लगाया था। लेकिन न्यूजीलैंड के लिए क्रिस केन्स ने दमदार पारी खेली और गांगुली के शतक पर पानी फेर दिया। तब कीवी टीम ने फाइनल मैच चार विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड के लिए भारत के प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।
भारत के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: मिचेल सैंटनर (कप्तान),विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।