हरियाणा के पानीपत के रहने वाले भारतीय ओलिंपियन और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी कर ली है। परिजनों के मुताबिक 14 से 16 जनवरी के बीच हिमाचल के सोलन के रिजॉर्ट में शादी की सारी रस्में हुईं। इस डेस्टिनेशन वेडिंग में 40-50 खास मेहमान शामिल हुई जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बदा दे दो बार भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा अक्सर अपनी शादी के सवालों से बचते थे. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू कहा था कि जब समय आएगा शादी कर लेंगे. लेकिन उनकी इस अचानक शादी ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। नीरज ने हरियाणा की टेनिस कोच हिमानी संग सात फेरे ले लिए हैं.
नीरज का परिवार बीते कई दिन से शादी की तैयारी कर रहा था। लेकिन परिवार ने शादी की खबरों को बाहर फैलने नही दिया, नीरज इस डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में न तो फैंस और न ही मीडिया को पता लग पाया। रविवार शाम को नीरज चोपड़ा की पोस्ट के बाद खेल जगत में खुशी की लहर दाैड़ गई। शादी कहां हुई इसके बारे अभी कोई भी जानकारी अभी सामने नही आई है और न ही परिवार की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन सूत्रों के मुताबिक नीरज की शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित रिजाॅर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई है। शादी में केवल परिवार और करीबी लोग ही थे।
नीरज चोपड़ा खुद ही ने शादी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी नीरज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पत्नी हिमानी के साथ मंडप पर बैठे हुए शादी की फोटो शेयर की। जहां सिर्फ परिवार के ही कुछ सदस्य नजर आए। साथ ही एक फोटो उन्होंने एक तस्वीर अपनी मां के साथ शेयर की। गोल्डन बॉय ने अपनी पोस्ट मे लिखा.. जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। सभी के आशीर्वाद ने हमें एक साथ इस पल तक पहुंचाया।” नीरज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस नीरज की शादी से खुश होने के साथ साथ काफी हैरानी भी है।
गोल्डन बॉय नीरज की पत्नी का नाम हिमानी मोर है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर कौन है. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि हिमानी क्या करती हैं? आपको बता दे हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. हिमानी हरियाणा के सोनीपत से आती हैं फिलहाल हिमानी अभी अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. वह न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही हैं. वह पहले दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व स्टूडेंट रह चुकी हैं जहां उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की. हिमानी ने साउथईस्टर्न लुजियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. हिमानी मोर सोनीपत की लिटिल एंजल्स स्कूल से पढ़ी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी तस्वीर साझा करने से 2 दिन पहले ही हो चुकी थी।