प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 अप्रैल) हरियाणा दौरे पर रहे। उन्होंने हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यहां से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद PM यमुनानगर पहुंचे। सोमवार को कांग्रेस पर ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ के लिए वक्फ कानून बदलने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया।
पीएम मोदी ने दावा किया कि अगर वक्फ बोर्ड अपने मूल उद्देश्य के अनुसार काम करता तो भारत में मुसलमानों को गरीबी में गुजारा और “पंचर ठीक करने” जैसे नीच काम करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता. उन्होंने कांग्रेस पर संविधान और सामाजिक न्याय की कीमत पर अपने वोट बैंक को लाभ पहुंचाने के लिए वक्फ नियमों में बदलाव करने का आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने वक्फ कानून पर विपक्ष के रुख पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने 2013 में वोट बैंक के लिए वक्फ कानून में बदलाव किया था। तब कांग्रेस ने वोट पाने के लिए ऐसा किया, जबकि अब हमने व्यवस्था की है कि गरीबों को उनका हक मिले। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने वक्फ कानून को संविधान से ऊपर कर दिया था। कांग्रेस ने कभी मुसलमानों का भला नहीं किया। भला किया होता तो आज युवाओं को पंचर नही बनाने पड़ते।
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है। उनका जीवन, उनका संघर्ष, उनका जीवन संदेश, हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा-स्तंभ बना है। हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है। वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना, इनके सपनों को पूरा करना हमारा मकसद है। इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र है। मोदी ने कहा, “हिसार से मेरी कितनी ही यादें जुड़ी हुई है। जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी तब यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक मिलकर काम किया था। इन सभी साथियों के परिश्रम ने भाजपा की नींव को हरियाणा में मजबूत किया है। आज मुझे गर्व होता है कि भाजपा विकसित हरियाणा विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया… कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की। हमारी सरकार ने 6-7 साल में 12 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन दिए हैं। बता दें आज गांव के 80 प्रतिशत घरों में नलों से पानी आता है। बाबा साहेब का आशीर्वाद है, हम हर घर तक नल से जल पहुंचाएंगे। शौचालय के अभाव में भी सबसे बुरी स्थित SC, ST, OBC समाज की ही थी। हमारी सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाकर वंचितों को गरिमा का जीवन दिया। कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान (Constitution) को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया। कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर ने जो सपना देखा था, सामाजिक न्याय के लिए संविधान में जो व्यवस्था की थी… उसको भी छुरा घोंपकर उस संविधान के प्रावधान को तुष्टिकरण का माध्यम बना दिया… कर्नाटक सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लिए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। लेकिन बाबा साहब अंबेडकर ने साफ कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का विकल्प चुना। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है…”
अखिलेश यादव ने बाबा साहेब को नमन किया
सपा प्रमुख नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। अखिलेश ने कहा कि ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के लिए अपने ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की अनुभूति को और सुदृढ़ करके, एकजुट होकर बाबासाहेब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने के पीडीए के आंदोलन को नई ताक़त प्रदान करें व दोहराएं कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है और ‘संविधान ही ढाल है’
डॉ. बीआर अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस है। हम सभी उस कार्यक्रम में आए थे। वे भारत के संविधान के शिल्पकर्ता और सामाजिक न्याय समता के प्रमाणिक नेता थे… मैं उन्हें प्रणाम करता हूं।”