कानपुर:सोशल मीडिया की लत ने 38 वर्षीय दो बच्चों की माँ को एक अनजान प्रेमी के प्रेम में इस कदर पागल कर दिया कि पत्नी ने शादी के समय अग्नि के समक्ष फेरों के वक्त ली हुई वो सात कसमो तक को भूला दिया । पीड़ित पति के अनुसार सोशल मीडिया प्रेमी ने 2 बच्चो की मां को अपने जाल में इस कदर बहला फुसला कर फँसाया के पत्नी घर का सारा जेवर लेकर अपने पति व अपनी दो नाबालिग बच्चियों को छोड़कर फरार हो गयी । घटना बीते फरवरी माह के वैलेंटाइन वीक की है, ऐसे में अपने सोशल मीडिया आशिक़ के प्रेम में पागल 2 बच्चों की माँ 14 फ़रवरी यानी वैलेंटाइन डे से पहले ही अपने आशिक के पास चली गयी । मामला पीड़ित पति के मीडिया के समक्ष आने के बाद उजागर हुआ।
16 साल पहले कानपुर के रहने वाले अमित मिश्रा के साथ हुआ था प्याली मिश्रा का प्रेम विवाह

जानकारी के अनुसार कानपुर के बर्रा विश्व बैंक इलाके में रहने प्राइवेट कर्मी अमित मिश्रा ने वर्ष 2009 में कलकत्ता की रहने वाली प्याली मिश्रा से प्रेमविवाह किया था, उस वक्त प्याली बलिया के एक इंस्टिट्यूट में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी, पीड़ित पति के अनुसार उनकी पत्नी पिछले कुछ महीनों से इंस्टाग्राम में अपना अधिक समय देती थी, पति ने इसपर कई बार आपत्ति भी दर्ज करवाई लेकिन पत्नी ने इंस्टा पर रील्स देखने की बात कहते हुए पति को गुमराह किया, और एक दिन घर से सारा जेवर लेकर भाग गई, घर पर पति को न पाकर पहले तो पति घबराया इसके बाद पत्नी के साथ कोई अनहोनी की आशंका पर उसने तत्काल कानपुर के बर्रा थाने में बीती 12 फरवरी को गुमशुदगी की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा बीती 13 फ़रवरी को मामला दर्ज कर लिया गया । इस दौरान पति ने जब थोड़ी जाँच पड़ताल की तो पता चला कि उसकी पत्नी की किसी अन्य युवक के साथ इंस्टा पर पिक्चर्स शेयर की गई थी।
पीड़ित पति के अनुसार इंस्टा पर उसकी पत्नी की जिस व्यक्ति के साथ पिक्चर्स शेयर थी वो प्रोफाइल किसी विक्रम बिष्ट नाम के व्यक्ति का था । ऐसे में पति का आरोप है कि सोशल साइट पर ये आईडी किसी फ़र्ज़ी इंसान ने बनाई है, जिसने उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर इस कदर अपने प्रेम में पागल किया कि पत्नी दो बच्चों की मां होते हुए भी घर का सारा जेवर चोरी कर के फरार हो गयी, पति को आशंका है कि उसकी पत्नी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो गयी हो जिसपर वो पुलिस के आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाता नज़र आ रहा है ।
इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ मां के फरार होने की खबर पर दोनों बेटियों ने मां के वापस आने की लगाई गुहार
ऐसे में माँ के इस तरह से फरार होने के बाद दोनों बेटियों का भी रो रोकर बुरा हाल है, दोनों बेटियां मां के लौटने की आस लिए अपने पिता के साथ भटक रही हैं, और माँ के सकुशल लौटने की कामना कर रही है, पिता के अनुसार लगभग एक महीना होने के बावजूद अबतक पुलिस के हाँथ खाली है, जिसके बाद पीड़ित पति पुलिस से पत्नी को सकुशल बरामद करने की गुहार लगा रहा है ।
बीती 13 फ़रवरी को पति की तहरीर पर बर्रा पुलिस ने दर्ज किया था गुमशुदगी का मामला
मामले में पीड़ित पति अमित मिश्रा की तहरीर के आधार पर बर्रा पुलिस ने बीती 13 फरवरी को महिला की गुमशुदगी का मुक़दमा दर्ज कर लिया था, वहीं सूत्रों के अनुसार पीड़ित पति के आरोप और प्रार्थनापत्र के आधार पर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है, क्यों कि मामला सोशल साइट्स से जुड़ा हुआ है, इस लिए साइबर टीम भी सोशल मीडिया की आईडी को ट्रेस कर रही है, आरोपी महिला के मोबाइल की लास्ट लोकेशन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाद से बन्द है, जिसकी वजह से पुलिस को आरोपियों की तलाश करने में परेशानी हो रही है, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में गुमशुदगी के अलावा पुलिस BNS की कुछ और धाराओं को बढ़ा सकती है ।