प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ इन दिनों चर्चा मे बना हुआ है. कुंभ के मेले मे नागा, साधू से लेकर करोड़ो भक्त शामिल हो रहे है। महाकुंभ मे माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की रातों रात किस्मत बदल चुकी है। मोनालिसा अब बॉलीवुड मे धमाल मचाने वाली है।
महाकुंभ मे माला बेचकर अपना गुदर-बसर करने वाली लड़की मोनालिसा रातोरात स्टार बन गई हैं. मोनालिसा को अब बॉलीवुड फिल्मों में काम भी मिल गया है. जी हां, आपने सही पढ़ा. एक आम लड़की मोनालिसा का अब एक्टिंग डेब्यू होने वाला है.

45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ मे पलले हर्षा रिछारिया अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियो मे बनी थी इनके कुछ ही दिनों बाद कुंभ मेले मे माला बेचने वाली एक साधारण लड़की रातों रात वायरल हो गई। इतना ही नही लोग मोनालिसा की खूबसूरती और उनकी आंखों की तारीफ करने लगे. वायरल होने के बाद लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने और वीडियों बनाने के लिए इकट्ठा होने लगे. जिसके बाद परेशान होकर मोनालिसा कुंभ मेला छोड़कर घर लौटने का फैसला किया।

वजह बस इतनी थी की वायरल होने के कारण न तो वह माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी. पूरे वक्त लोग उनके आगे पीछे कैमरे लेकर बस फोटो और वीडियों बनाया करते थे, फिलहाल अभी वह अपने घर वापस आ चुकी हैं.

डायरेक्टर सनोज मिश्रा आज वायरल मोनालिसा के गांव पहुंचे और उनके परिवार से मिले। फिर उन्होने मोनालिसा को अपनी फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया. इस फिल्म में मोनालिसा लीड भूमिका में नजर आएगी. जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग फरवरी मे शुरू होंगी लेकिन मोनालिसा अभी शूटिंग मे शामिल नही होंगी। फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. बता दें कि कुंभ में अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने मेले में आने वाले हजारों लोगों का ध्यान खींचा. तभी सनोज मिश्रा ने विचार किया कि मोनालिसा को वह अपनी फिल्म के लिए कास्ट करेंगे. डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ की तैयारी में जुटे हैं।