मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीमा सखी योजना लॉन्च की है. एलआईसी बीमा सखी योजना को शिक्षित महिलाओं के लिए लाया गया है. इस स्कीम के लिए 10वीं पास महिलाएं पात्र हैं. जिनकी उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच हो. वहीं एलआईसी की इस योजना का हिस्सा बनने वाली महिलाओं को ‘बीमा सखी’ का नाम दिया जाएगा.
बीमा सखी स्कीम क्या है ?
भारतीय जीवन बीमा निगम की इस स्कीम का मकसद 10वीं पास होने के साथ ही 18 साल से 70 साल के बीच की महिलाओं को सशक्त बनाना है. ये योजना सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के लिए ही है. इस स्कीम के तहत ऐसी महिलाओं को आम लोगों की वित्तीय समझ बढ़ाने और बीमा की आवश्यकता को बताने के लिए पहले 3 सालों तक ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को कुछ निश्चित रकम भी दी जाएगी. 3 साल की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ये महिलाएं LIC में बीमा एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी. वहीं अगर कोई बीमा सखी बैचलर पास है. तो उन्हें डिवेलपमेंट ऑफिसर बनने का भी मौका दिया जाएगा.
बीमा सखियों को कितनी मिलेगी रकम ?
भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट (https://licindia.in/test2) पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्कीम के तहत 10वीं पास बीमा सखियों को पहले साल 24 पॉलिसी बेचने का टारगेट सौंपा जाएगा. यानी हर महीने दो इंश्योरेंस पॉलिसी बेचना होगा. इसके लिए बीमा सखियों को पहले साल बोनस के अलावा कमीशन के तौर पर 48 हजार रुपये दिए जाएंगे. हर महीने के हिसाब से अगर देखा जाए तो 2 एलआईसी प्लान बेचने पर 4000 रुपये कमीशन के तौर पर बीमा सखियों को मिलेंगे. पहले साल किए गए 24 में से 65 फीसदी पॉलिसी को दूसरे और तीसरे साल एक्टिव रखना भी बीमा सखियों के लिए जरूरी होगा. वहीं 3 साल की ट्रेनिंग के दौरान बीमा सखियों को पहले साल 7 हजार रुपये, दूसरे साल 6 हजार रुपये जबकि तीसरे साल 5 हजार रुपये हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा.
ये है इस योजना का अहम मकसद
पीएम मोदी द्वारा लॉन्च की गई बीमा सखी योजना का उद्देश्य महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उन्हें पैसों से जुड़ी बातें सिखाना है. इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा पॉलिसियों की बिक्री की ट्रेनिंग दी जाएगी. ताकि इसका प्रयोग करके महिलाएं अपनी आमदनी बढ़ा सकें और अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें.
LIC की बीमा सखी पॉलिसी के तहत किसी महिला की नियुक्ति को LIC के कर्मचारी के तौर पर वेतनभोगी नियुक्ति नहीं माना जाएगा. इसका मतलब होगा कि योजना के तहत जो लोग भर्ती किए जाएंगे वो कॉर्पोरेशन का नियमित कर्मचारी नहीं होंगा और ना ही उन्हें वेतन दिया जाएगा. ट्रेनी व सहायक के तौर पर ये लोग काम करेंगे और उसके लिए स्टापेंड दिया जाएगा.
LIC बीमा सखी के तहत चयनित महिलाओं को हर साल कुछ स्पेशल परफार्मेंस स्टैंडर्ड को पूरा करना होगा.
LIC बीमा सखी योजना में ऐसे करें अप्लाई
बीमा सखी योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाना होगा.इसके बाद वेबसाइट पर सबसे नीचे की ओर दिख रहे Click here for Bima Sakhi लिंक पर क्लिक करना होगा.
फिर आवेदन करने वाली महिला को अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस दर्ज करना होगा.
अगर आप LIC के किसी एजेंट, डिवेलपमेंट ऑफिसर, कर्मचारी या मेडिकल एग्जामिनर से आपका कोई संबंध है तो उसकी जानकारी जरूर दें. इसके बाद कैप्चा कोड एंटर करके Submit बटन पर क्लिक करें.
योजना के लिए अप्लाई करने के जरूरी दस्तावेज
उम्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 10वीं पास सर्टिफिकेट ये तीनों ही दस्तावेज महिला उम्मीदवार द्वारा सेल्फ अटेस्टेड भी होनी चाहिए. इसमें गौर करने वाली बात ये है कि बीमा सखी योजना के लिए अप्लाई करते समय अधूरी या गलत जानकारी भरने पर आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा.