कानपुर चकेरी क्षेत्र के अहिरवा स्थित आकाशगंगा कॉलोनी में स्थित हनुमान मंदिर में एक चमत्कारी घटना सामने आई। मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा से अचानक आंसू निकलते देखे गए। जैसे ही यह खबर फैली, इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में जुटने लगे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह आरती के समय पुजारी ने देखा कि हनुमान जी की आंखों से पानी की बूंदें टपक रही हैं। पहले तो इसे सामान्य नमी समझा गया, लेकिन कुछ देर बाद श्रद्धालुओं ने भी जब यह दृश्य देखा, तो सभी भावविभोर हो उठे। लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए पूजा-अर्चना शुरू कर दी। कुछ भक्तों ने तो अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाए, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि वे इस घटना को ईश्वर की कृपा मानते हैं और अगले कुछ दिनों तक विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, कुछ लोगों ने वैज्ञानिक जांच की मांग भी की है कि कहीं मूर्ति में सीलन या किसी अन्य कारण से ऐसा न हो रहा हो। फिलहाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
हनुमान जन्मोत्सव पर पनकी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
देश भर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम मची है, वही कानपुर के प्राचीन पंचमुखी पनकी हनुमान मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्त सुबह से ही दर्शन-पूजन कर रहे हैं, बताते चलें कि पनकी मंदिर में शहर के अलावा आस पास के जिलो से भी भक्तों का ताता लगा हुआ है वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस के अलग अधिकारी भी मंदिर परिसर में लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखाई दे रहे है, मंदिर परिसर में महिलाओ और पुरुषों की अलग अलग कतारें बनाई गई है। साथ ही साथ सीसीटीवी (CCTV) कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है।
एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मंदिर में महिलाओं की चेन स्नेचिंग और पर्स चोरी करने वाला एक सक्रिय गिरोह बीते दिनों पकड़ा गया है जिसके बाद सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों एवं एलआइयू को एक्टिव किया गया है ताकि जो भक्त दर्शन करने आ रहे हैं उन्हें किसी तरह की असविधाना हो, बता दें कि इस दौरान बजरंगबली के भक्त बड़ी संख्या में पैदल यात्रा करके भी मंदिर पहुंच रहे हैं और पंचमुखी पनकी वाले बाबा का आशीर्वाद ले रहे हैं, उधर पनकी मंदिर के महंत महामंडलेश्वर जितेंद्र दास ने बताया कि चैत्र अमावस्या को सालासर जयंती के रूप में मनाया जाता था बाद में यह हनुमान जयंती के रूप में भी जानी जाने लगी। हालांकि आज के दिन एक धार्मिक मान्यता भी है कि संकट मोचन हनुमान के दर्शन-पूजन से जीवन की तमाम विपत्तियां खत्म होती हैं और पवन पुत्र का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मैं श्री हनुमान जी के प्रकटोत्सव की सभी दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। हनुमान जी सेवा, शक्ति और समर्पण के प्रतीक हैं। इसी तरह के सेवा कार्यों में हमारे कार्यकर्ता भी लगे हैं… सनातन में सेवा और समर्पण सिखाया जाता है। हम सनातनी हैं और इस काम में लगे हैं।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हनुमान जयंती के अवसर पर मेरी ओर से देश और प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई…हम सभी जानते हैं कि हर कठिनाई में, हर दुख में अगर किसी देवता को याद किया जाता है तो सबसे पहले हनुमान जी को याद किया जाता है…आज मैं हनुमान जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर जा रहा हूं। मैं हनुमान जी से विकसित मध्य प्रदेश के लिए सभी प्रकार के आशीर्वाद की कामना करता हूं।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा आज समाज द्वारा बड़े-बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री के नाते हनुमान जयंती के अनेक अवसरों में सम्मलित होने वाली हूं… मैं आपके(दिल्लीवासी) सुख-दुख में खड़ी हूं… हमें मिलकर दिल्ली को बेहतर बनाना है… आज मैंने यही कामना की है कि हम दिल्ली की जनता की आशाओं को पूरा करें…”
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “आज काशी में बाबा विश्वनाथ की नगरी में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। ये 25वां साल है, हम 25 से लगातार ये कार्यक्रम कर रहे हैं… हम सब देशवासियों, प्रदेश वासियों और काशी वासियों के लिए मंगल कामना करते हैं।”