मेरठ मे सौरभ राजपूत के हत्याकांड की गूंज और पति-पत्नी के रिश्तों पर उठे सवाल अभी थमे भी नही थे कि मेरठ जैसा ही एक हत्याकांड औरैया मे अंजाम दिया गया, और इसके पीछे की भी कहानी मेरठ की तरह पति-पत्नी और वो की कहानी रही, जहां शादी के महज 14 दिनों के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के नाम की सुपारी किलर को देकर पति को मौत के घाट उतार दिया, और सबसे चौकाने वाली बात ये रही के पति के कत्ल के लिए 2 लाख रूपय का इंतजाम पत्नी ने अपने जेवर और मुंह दिखाई मे मिले पैसों से किया। चलिए आपको बताते है इस कत्ल की पटकथा…
यूपी के औरैया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 14 दिन बाद 15वें दिन ही दुल्हन ने अपने पति की हत्या करवा दी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किलर को 2 लाख की सुपारी दी। दुल्हन ने मुंह दिखाई में मिले रुपए और गहने बेचकर एक लाख रुपए शूटर को एडवांस दिए। पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया, लोग आखिर सोचने पर मजबूर है कि आखिर नई नवेली ने अपने ही पति की हत्या क्यों करवा दी।
पुलिस ने सोमवार हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि प्रगति को मुंह दिखाई में मिले रुपयों से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई। शूटरों ने 19 मार्च को दिलीप पर कन्नौज के उमर्दा में हमला किया। मारपीट के बाद सिर में गोली मारकर खेत में फेंक दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां 2 दिन जिंदगी-मौत से जूझने के बाद 21 मार्च को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई।
हत्या के मामले में पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही थी। इसी दौरान सुपारी के रुपयों के लेनदेन की सूचना मिलने पर शनिवार दोपहर पुलिस ने हरपुरा के पास छापा मारा। जहां से सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा व स्वाट प्रभारी राजीव कुमार ने आरोपी पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग यादव और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस जब हत्या के आरोपी नई नवेली दुल्हन को मीडिया के सामने लाई तो वह साड़ी के पल्लू से मुंह छिपाती दिखी।
शादी से पहले बनाया प्लान
पुलिस के मुताबिक दुल्हन ने शादी से पहले ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बना लिया था। पूछताछ में स्वीकार किया कि घर वालों ने बिना मर्जी के शादी करा दी। हम लोगों को मिलने में दिक्कत आ रही थी। इसलिए हत्या कर दी। प्रगति की प्लानिंग थी कि विधवा होने के बाद वह पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लेगी। इसके बाद प्रेमी के साथ जिंदगी बिताएगी।