मेरठ में सौरभ हत्याकांड ने देशभर मे सभी को हैरान कर दिया है सवाल ये है कि आखिर कोई पत्नी अपने पति के साथ ऐसी हैवानियत कैसे कर सकती है, सौरभ का मर्डर उसी की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर किया है। हत्याकांड के बाद पुलिस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए है जिसे देख सभी दंग है, आरोपी साहिल का घर अपने अंदर कई राज छिपाए हुए है।
मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ को 4 टुकड़ों में काट देने वाले साहिल की तंत्र-मंत्र में दिलचस्पी थी ऐसा दांवा किया जा रहा है।
जाने पूरा मामला
मेरठ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है मृतक सौरभ की पत्नी मुस्कान ने किसी थ्रिलर वेब सीरीज की तरह इस हत्या कांड को अंजाम दिया मगर सबसे ज्यादा अफसोस और तकलीफ उस मासूम बेटी के लिए हो रही है जिसका कोई गुनाह नहीं 6 साल की प्यारी सी बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया और मां भी जेल में। चंद दिन पहले बिटिया ने अपने मां-बाप के साथ अपने जन्मदिन का मनाया था यही उनके परिवार का एक साथ आखिरी वीडियो भी है मेरठ के सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके कथित बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने हत्या कर दी लंदन में काम करने वाले सौरभ अपनी बेटी का छठा जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ आए थे इसी दौरान सौरभ राजपूत की 4 मार्च को हत्या कर दी गई पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में गीले सीमेंट के नीचे दबा दिया सौरभ की मां रेणु देवी ने बताया कि 6 साल की बेटी पड़ोसियों से बार-बार कह रही थी कि पापा ड्रम में है बच्ची की बात सुनकर सभी के होश उड़ गए इसका मतलब यह था कि बेटी की आंखों के सामने उसके पिता का कत्ल किया गया मासूम बिटिया सभी से यह बात बोलती रही कि पापा ड्रम में है पापा ड्रम में है बिटिया के इन शब्दों ने झकझोर दिया है इसी बीच सौरभ की मां का भी बड़ा दावा सामने आया है सौरभ की मां रेण देवी ने बताया कि कैसे प्लास्टिक के ड्रम से उसके शव के टुकड़ों को बरामद किया गया मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को मेरे बेटे की हत्या कर दी और घूमने चले गए घर के मालिक ने पहले उनसे मरमत के लिए कमरा खाली करने को कहा जब वह वापस आए तो उन्होंने कमरा खाली करने के लिए मजदूर भेजे वोह ड्रम नहीं उठा पा रहे थे जब उन्होंने उससे मुस्कान से पूछा कि उसमें क्या है तो मुस्कान का जवाब था कि उस ड्रम में कबाड़ भरा है
इस पूरे मामले की शुरुआत 2019 में शुरू होती है जब मुस्कान और साहिल की स्कूल ग्रुप पर दोबारा जान पहचान बढ़ी दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील होती गई शादीशुदा होने के बावजूद मुस्कान ने साहिल से शादी करने का फैसला किया जिसके लिए उसने अपने पति सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली सौरभ मर्चेंट नेवी में ऑफिसर था इसके अलावा वह लंदन में जॉब करता था लेकिन नौकरी छूटने के बाद वह एक बेकरी में काम करने लगा मुस्कान के घर वाले सौरभ को पसंद नहीं करते थे क्योंकि उसकी आर्थिक स्थिति खराब थी इसी बीच मुस्कान और साहिल का फेयर शुरू हो गया मुस्कान ने सौरभ से तलाक मांगा लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया इसके बाद दोनों ने सौरभ की हत्या की एक साजिश रची नवंबर 2024 से इस मर्डर की योजना बनाई जा रही थी कैसे करें हत्या और लाश को ठिकाने कैसे लगाएं इसके लिए दोनों ने मिलकर कई वेब सीरीज भी देख डाली थी 22 फरवरी को सौरभ लंदन से लौटा उसी दिन हत्या की प्लानिंग भी हुई लेकिन किसी कारणवश मर्डर नहीं हो पाया फिर 3 मार्च को सौरभ इंदिरानगर स्थित अपने आवास पहुंचा मुस्कान ने उसे खाने में नशे की दवा मिलाकर बेहोश कर दिया मुस्कान उसके पेट पर बैठी साहिल ने मुस्कान को चाकू पकड़ाया और बताया कि वार कहां-कहां करना है फिर दोनों ने मिलकर तीन बार चाकू से वार किया और सौरभ की हत्या कर दी गई हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई पहले तो उन्होंने शव को बेड में छुपाने की कोशिश की लेकिन जब यह संभव नहीं हुआ तो साहिल ने चाकू से लाश के चार टुकड़े किए दो हाथ सिर और धाड़ मुस्कान ने पहले से ही 10 किलो ब्लीचिंग पाउडर मंगा रखा था जिससे कि घर की सफाई कर खून के धब्बे मिटाए जा सके 4 मार्च को मुस्कान बाजार से ड्रम सीमेंट और बालू खरीद कर लाए दोनों ने शव के टुकड़ों को ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट भरकर उसे पैक कर दिया ताकि लाश सड़ने पर बदबू ना आए हत्या के बाद दोनों ने मेरठ से शिमला मनाली का प्लान किया यहां 13 दिन बिताए और मंदिर में शादी भी कर ली मुस्कान की एक 6 साल की बेटी भी है जो अपनी नानी के पास रहती थी 17 मार्च को मुस्कान अपने मैके आई जहां उसकी बेटी पापा से मिलने की जिद करने लगी इसी दौरान मुस्कान ने अपने पिता को बताया कि उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर द है यह सुनते ही उसके पिता सीधे ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को सना दी पुलिस ने तत्काल मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया 2016 में मुस्कान और सौरव की पहली मुलाकात हुई थी दोनों के बीच प्रेम संबंध बने लेकिन मुस्कान के परिवार को यह रिश्ता पसंद नहीं था फिर भी दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली इस कारण मुस्कान को परिवार की संपत्ति से बेदखल कर दिया गया मुस्कान और साहिल की प्रेम कहानी अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है पुलिस ने दोनों खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी साहिल के घर पहुंची पुलिस, दीवारों को देख दंग रह गए अफसर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनी खेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी साहिल पुलिस की गिरफ्त में है उसके घर की दीवारे अब भी कई रात छिपाए हुए हैं यह वही घर है जहां साहिल और सौरभ की निर्मम हत्या के बाद उसका सिर दोनों हाथ बैग में रखकर लाया था पुलिस जब इस घर की तलाशी लेने पहुंची तो वहां का नजारा चौकाने वाला था घर की दीवारों पर स्केच पेन से बनाई गई कई रहस्यमय आकृतियां मिली इसमें भगवान भोलेनाथ की तस्वीरें प्रमुख थी जो साहिल के मानसिक और धार्मिक झुकाव का दर्शन दे रही थी इसके अलावा एक बड़े हिस्से में तंत्र मंत्र से जुड़ा विशाल चित्र भी नजर आया जो इस बात की ओर इशारा करता है कि साहिल इन क्रियाओं में रुचि रखता था अंग्रेजी में लिखे कुछ वाक्य भी उसकी मानसिक स्थिति को दर्शा रहे थे जिन्हें देखकर पुलिस भी हैरान रह गई कमरे की फर्ज पर इधर से उधर शराब और बियर की कई बोतले बिखरी मिली आशंका जताई जा रही कि हत्या से पहले या बाद में साहिल और उसके साथियों ने शराब का सेवन किया होगा पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हत्या के पीछे क्या कोई तांत्रिक कारण था या केवल अवैध संबंध ही इसका असली वजह थी। फिलहाल दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं और अपनी सजा का इंतज़ार कर रहे हैं।