महाराष्ट्र के भंडारा में सेना की हथियार फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह एक बड़ा धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था की आस-पास ही नही 5 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी दी। आसमान में उठता धुआं भी कई किलोमीटर दूर से दिखाई, हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। और 7 लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
Ordnance Factory In Bhandara: भंडारा में सेना की हथियार फैक्ट्री में धमाका होते ही हड़कंप मच गया और कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. धमाके की सूचना पर तत्काल बचाव और चिकित्सा दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है। जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित सेना की हथियार फैक्ट्री में सुबह करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ. जिला कलेक्टर आगे ने बताया कि विस्फोट के कारण छत ढह गई और कम से कम 12 लोग उसके नीचे दब गए. उनमें से दो को लोगों बचा लिया गया है अभी बचाव और चिकित्सा कर्मचारी विस्फोट स्थल पर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। और दमकल विभाग स्थिति पर काबू पाने में लगे हुए हैं. फिलहाल धामके कैसे हुआ जांच की जा रही है।
फैक्ट्री में धमाका इतना तेज था की आस-पास ही नही 5 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी दी। आसमान में उठता धुआं भी कई किलोमीटर दूर से दिखाई, हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। और कई लोगों के घायल होने की खबर है. उनमें से दो को लोगों बचा लिया गया है अभी राहत और बचाव कार्य जारी है।
रिपोर्ट के मुताबिक भंडारा की इस सेना की हथियार फैक्ट्री में सेना के लिए कई तरह के जरूरी प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. यहां विस्फोटक स्पेरिकल पाउडर भी तैयार किया जाता है जो छोटे हथियारों में इस्तेमाल होता है. यहां अत्याधुनिक लेबोरेटरीज और टेस्टिंग फैसिलिटीज भी हैं.
घटना पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने हादसे पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आयुध कारखाने में हुए धमाके के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं हादसे मे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं. प्रभावित लोगों को सहायता देने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.’