मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने ग्राहकोंं को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी कंपनी के अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगी। नई कीमतें 1 फरवरी 2025 से लागू होंगी। मारुति ने बताया है कि कीमतों में 1,500 रुपए से लेकर 32,500 रुपए तक इजाफा किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी की कारें अगले 1 फरवरी 2025 से नई कीमतें लागू होंगी महीने से 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये रुपये तक महंगी होने जा रही हैं। रिपोर्टे के मुताबिक S-Presso, Wagon R, Swift, Brezza और Grand Vitara की कीमतों इजाफा किया जा सकता हैं।
कंपनी के इस फैसलों के मुताबिक मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो का एक्स-शोरूम प्राइस 32,500 रुपये तक बढ़ जाएगा, जबकि प्रीमियम मॉडल इनविक्टो की कीमत में 30,000 रुपये तक बढ़ जाएगी।
यहां देखे लिस्ट किस मॉडल में कितना इजाफा?
- ऑल्टो कार K10: 19,500 रुपये तक
- S-प्रेसो कार: 5,000 रुपये तक
- वैगन-R कार: 8,000 रुपये तक
- सेलेरियो कार: 32,500 रुपये तक
- स्विफ्ट कार: 5,000 रुपये तक
- डिजायर कार: 10,550 रुपये तक
- अर्टिगा कार : 15,000 रुपये तक
- S-क्रॉस कार: 12,500 रुपये तक
- सुपर कैरी कार: 10,000 रुपये तक
- जिम्नी कार: 1,500 रुपये तक
- बलेनो कार: 20,500 रुपये तक
- इग्निस कार: 6,000 रुपये तक
- ब्रेजा कार: 9,000 रुपये तक
- सियाज कार: 1,500 रुपये तक
- XL6 कार: 11,000 रुपये तक
- फ्रॉन्क्स कार : 5,500 रुपये तक
- इनविक्टो कार: 30,000 रुपये तक
- ग्रैंड विटारा कार: 25,000 रुपये तक