वक्फ संशोधन कानून मंगलवार से देशभर में लागू कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। इधर पश्चिम बंगाल मे वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के विरोध में हिंसा भी हुई। अब पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होने कहा कि नया वक्फ कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा।
कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विश्व नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हम लोग हर परंपरा को मानते हैं हमारा उद्देश्य जोड़ना है, बांटना नहीं। जब हम एकजुट रहेंगे, तो देश तरक्की करेगा। हमारी नीति है कि जियो और शांति से जीने दो। कुछ लोग बंगाल को बदनाम कर रहे हैं, कह रहे हैं कि मैं राज्य में हिंदू धर्म को सुरक्षा नहीं देता। फिर कौन सबको सुरक्षा देता है? मुझे बंगाल के अल्पसंख्यकों को श्रेय देना चाहिए, जो राज्य में हिंदू त्योहार भी मनाते हैं। मुझे यह कहते हुए गर्व है कि यह बंगाल है
उन्होने आगे कहा हमारे यहां जितने भी धर्म हैं सबके लिए हमने बचपन से प्रेम सीखा है मुझे कहा जाता है कि आप हर धर्म के कार्यक्रम में क्यों जाती हैं? मुझे यह कहते हुए गर्व है कि यह बंगाल है.उन्होंने कहा कि हम कोलकाता की काली मंदिर में आने के लिए सभी को इनवाइट करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने अलग और नए ढंग से काली मंदिर को बनाया है. उन्होंने कहा कि हम पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तरह ही बंगाल में भी मंदिर बना रहे हैं. पहले दिन इसकी पूजा हम करेंगे, इसके बाद इस्कॉन को इसे सौंपा जाएगा। मैं उनको कहती हूं कि मैं हमेशा जाती रहूंगी। अगर तुम गोली भी मार दो फिर भी मेरे मन से एकता नहीं निकाल सकते। तो भी आप मुझे एकता से अलग नहीं कर पाएँगे। हर धर्म, जाति, पंथ… सभी मानवता के लिए प्रार्थना करते हैं और हम उनसे प्यार करते हैं। हमारे यहां हर धर्म, परंपरा के त्योहार हैं। सभी धर्म के लोग इंसानियत के लिए प्रार्थना करते हैं। मैं दुर्गा पूजा, काली पूजा, गुरुद्वारा, चर्च, जैन मंदिर, बौद्ध मंदिर, गुरु रविदास मंदिर जाती हूँ… मुझे क्यों नहीं जाना चाहिए। राजस्थान में, मैंने अजमेर शरीफ के साथ-साथ पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर का भी दौरा किया।
बता दें वक्फ संशोधन बिल 12 घंटों की चर्चा के बाद 2 अप्रैल को लोकसभा से पास हुआ था, फिर 3 अप्रैल को देर रात तक बिल पर चर्चा के बाद राज्यसभा मे भी पास हुआ था। 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बना था। बता दें वक्फ संशोधन कानून मंगलवार से देशभर में लागू कर दिया गया है। इसके बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार शाम को वक्फ कानून के विरोध के दौरान हिंसा भड़क गई है। बता दें कई वाहनों मे प्रदर्शनकारियों ने तोड़-फोड़ की और आग लगा दी है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इलाके में फिलहाल शांति है। और इसके भारी पुलिसबल मौके पर तैनात किया गया है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने दावा किया कि कुछ असामाजिक तत्व सार्वजनिक संपत्ति को जला रहे हैं। पुलिस की गाड़ियां फूंकने में जुटे हैं। विरोध प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है। अधिकारी ने बंगाल सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। सुवेंदु अधिकारी ने क्षेत्र में केंद्रीय बलों को तैनात की मांग उठाई और राज्य के मुख्य सचिव और केंद्रीय गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की अपील की।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुर्शिदाबाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को भी पोस्ट किया। इसके तहत यहां बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। सार्वजनिक जगह पर पांच या इससे अधिक लोगों के जुटने पर मनाही होगी। आदेश के मुताबिक निषेधाज्ञा 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी। इस बीच जंगीरपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।