क्रिसमस का त्योहार को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। शॉपिंग मॉल हो या फिर घर हर जगह इस त्योहार की जगमगाहट दिखाई दे रही है। हालांकि कोरोना काल की वजह से इस साल ज्यादातर लोग घर पर ही पार्टी करेंगे। ऐसे में क्रिसमस के लिए सबसे खास पकवान यानी की केक का इंतजाम कैसे किया जाए? ये सवाल सबके मन में जरूर उठ रहा होगा। तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि हम आपको बताएंगे केक बनाने का सबसे आसान तरीका, जिससे आपके पार्टी में कोई कमी ना रहे और आप खुशी-खुशी क्रिसमस मना सकें।
क्रिसमस का त्योहार को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। शॉपिंग मॉल हो या फिर घर हर जगह इस त्योहार की जगमगाहट दिखाई दे रही है। हालांकि कोरोना काल की वजह से इस साल ज्यादातर लोग घर पर ही पार्टी करेंगे। ऐसे में क्रिसमस के लिए सबसे खास पकवान यानी की केक का इंतजाम कैसे किया जाए? ये सवाल सबके मन में जरूर उठ रहा होगा। तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि हम आपको बताएंगे केक बनाने का सबसे आसान तरीका, जिससे आपके पार्टी में कोई कमी ना रहे और आप खुशी-खुशी क्रिसमस मना सकें।
चॉकलेट केक
सामग्री
1-2/3 कप या 200 ग्राम कटी हुई डार्क चॉकलेट
2/3 कप कंडेण्सड दूध
तीन चौथाई कप मैदा
आधा कप कटी हुई अखरोट
1 टी.स्पून वेनीला एसेंस
चिकनाई के लिए मक्खन
बनाने की विधि
बाहर से खरीदे गए ज्यादातर केक में अंडे का इस्तेमाल होता है। कुछ लोग अंडा खाना पसंद नहीं करते हैं, ऐसे में बिना अंडे वाला केक कहां से लाया जाए ये सोचने वाली बात है। चिंता ना करें, क्योंकि हम आपको बताएंगे एक आसान रेसेपी जिससे आप घर बैठे आसानी से एगलेस केक बना सकते हैं। जानिए कैसे बनाया जाता है एगलेस केक।
एगलेस केक की रेसिपी
सामग्री
2 कप मैदा
2 1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर
1/2 कप मक्खन
1 ½ कप कैस्टर शुगर
1/2 कप पानी
1 टी स्पून वनीला एसेंस
1/4 टी स्पून नमक
2x6 इंच गोल या चकोर केक टिन
बनाने की विधि