पंजाब के फिरोजपुर मे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। आज सुबह फिरोजपुर हाईवे के गोलूका मौड़ के पास कैंटर और पिकअप गाड़ी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में करीब 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल है बताए जा रहे है।
हादसा फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर मोहन के उतार गांव के पास हुआ। घटना सुबह करीब 7:45 पर घटीत हुई है। जहां एक कैंटर और बोलेरो पिक-अप के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 11 लोग घायल भी हुए हैं। राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को नज़दीकी अस्पताल मे भार्ती कराया गया है। 5 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है। कुछ गंभीर रूप से घायलों को फ़रीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस इस दर्दनाक हादसे की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बोलेरो पिकअप गाड़ी में लगभग 20 लोग सवार थे। ये सभी लोग वेटर बताए जा रहे हैं जो एक शादी समारोह में जलालाबाद में शामिल होने जा रहे थे। तभी इस पिकअप की अचानक सड़क के किनारे खड़े खराब कैंटर से टक्कर हो गई और टक्कर इतनी जबरदस्त की 9 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। इन दोनों वाहनों की टक्कर में आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आए और फिर लोगो की मदद की ओर दौड़ पड़े।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अभी तक मरने वालों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि हादसे कैसे हुआ हादसा धुंध की वजह से हुआ या फिर वजह कुछ और थी। इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।