- बागपतः बड़ौत हादसे में 7 लोगों की मौत
- डीएम बागपत अस्मिता लाल ने दी मामले की जानकारी
- बड़ौत में जैन समुदाय का कार्यक्रम था- जिलाधिकारी
- लकड़ी का ढांचा गिरने से 70 से अधिक लोग घायल
उत्तर प्रदेश के बागपत मे एक बड़ा हादसा हो गया है दरअसल बागपत में मंगलवार को जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां टूट गईं। मच पर भारी भीड़ के चलते कई श्रद्धालु एक दूसरे पर गिरते चले गए। जिसमे 7 लोगो की मौत हो चुकी है और 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7.59 बजे श्री 1008 आदिनाथ भक्तांबर प्रचार के तत्वावधान में मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव के तहत भगवान आदिनाथ के अभिषेक के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। मान स्तंभ परिसर में बनाए गए अस्थायी स्टेज की लकड़ी की सीढ़ियां अचानक टूटने लगी जिसके कारण मंच गिर गया। मौके पर आस- पास के लोगो मे भगदड़ मच गई। इस घटना मे अब तक 7 लोगो की मौत हो चुकी है और 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घायलों में करीब 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
मंजर ही कुछ ऐसा था की हादसे के बाद लोगो को एम्बुलेंस नहीं मिलने पर घायलों को ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। को कही किसी को ठेले पर लेटाकर ले अस्पताल लाया गया। सूचना पर बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। एसडीम मनीष कुमार का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और घायलों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।
घटना को लेकर बागपत डीएम का बयान आया सामने
जनपद बागपत की घटना को लेकर यूपी के ममुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लिया है उन्होने घटना मे घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।