Trending News

पनकी की टूटी सड़कों की शिकायत को लेकर नगर विकास मंत्री से मिले मैथानी

[Edited By: Aviral Gupta]

Saturday, 28th May , 2022 04:54 pm

 

कानपुर गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से भेंट कर,उन्हें प्रतिवेदन दिया। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मंत्री जी से कहा कि हमारे विधानसभा में पनकी पावर प्रोजेक्ट के द्वारा तेजी से कार्य हो रहा है । परंतु उक्त पावर प्रोजेक्ट के कार्य हेतु माल मटेरियल तथा रॉ मैटेरियल आदि के लिए हैवी वाहनों का उक्त संयंत्र में आना-जाना बराबर बना रहता है। हैवी ट्रांसपोर्टेशन होने की वजह से भारी वाहनों के बराबर आवागमन के कारण,हमारे पूरे पनकी क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिन्हें अभी पूर्व में मेरे द्वारा ही बनवाया गया था। उन्होने कहा कि भारी वाहनों के आवागमन के कारणों से कई जगह सीवर की लाइनें तथा पेयजल की लाइने टूट गई है ।जिसकी वजह से आसपास के लगभग 50 हजार पनकी निवासी,नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं और आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए, अब खुदी हुई टूटी सड़कों के कारण से, पनकी निवासियों का, विशेषकर बच्चों के स्कूल जाने के रिक्शा, दो पहिया एवं चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा एवं बुजुर्गों का और महिलाओं का निकलना तथा किसी पेशेंट या एंबुलेंस का निकलना, अपने आप में बड़ी मुसीबत का काम है।जिस कारण से जान माल की हानि की भारी संभावनाएं बनी हुई है। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से कहा कि अभिलंब उक्त पावर प्रोजेक्ट के कारणों से टूटी हुई सड़कों, सीवर लाइनों एवं पेयजल की लाइनों को जनहित में दुरुस्त कराया जाए। इस दौरान नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने आस्वस्त कराते हुए कहा कि मैं अविलंब के इस प्रकरण को दिखवाकर जनता को जल्द इस समस्या से निजात दिलवाएंगे।

 

Latest News

World News