Trending News

कोरोना का बढ़ता कहर: महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड की बोर्ड परीक्षा स्थगित

[Edited By: Punit tiwari]

Monday, 12th April , 2021 03:54 pm

मुंबई-महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा टाल दी गई है। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि महाराष्ट्र की वर्तमान COVID 19 स्थिति को देखते हुए, हमने कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है।

उन्होंने कहा कि कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी। इसी के मुताबिक नए तारीखों की घोषणा की जाएगी। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि हमने CBSE, ICSE और IB से अनुरोध करेंगे कि वे अपनी परीक्षा की तारीखों पर पुनर्विचार करें। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा टाले जाने को लेकर लगातार मांग उठ रही है।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की छात्रों की मांग पर विचार करने का आग्रह किया है।

Latest News

World News