महाकुंभ मे आज 43वां दिन है। संगम से चारों ओर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है, भीड़ के कारण प्रयागराज में भीषण जाम लगा हुआ है सुबह से अब तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ वीआईपी (VIP) लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में डुबकी लगाई।
महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई
एकनाथ शिंदे ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “… प्रयागराज एक पवित्र भूमि है… यहां सब लोग एक समान है न कोई बड़ा न छोटा… यहां किसी श्रद्धालु को किसी किस्म की तकलीफ नहीं है… मुख्यमंत्री योगी स्वयं इस नियोजन में जुटे हुए हैं… यह विश्व का सबसे बड़ा महाकुंभ है… यहां आने वाला जरूर कुछ न कुछ लेकर जाएगा…”
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपने माता-पिता और पूरे परिवार के साथ मां गंगा का आशीर्वाद लेने आया हूं। मां गंगा की कृपा हम सब पर बनी रहें।
महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने यूपी के प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने कहा, “मैं यहां पवित्र स्नान करने आई हूं।
उन्होने आगे कहा पर्यावरण मंत्री होने के नाते मैं यहां अध्ययन करने आई हूं कि इतनी बड़ी भीड़ के लिए यूपी सरकार ने किस तरह से प्रबंधन किया है क्योंकि 2027 में त्र्यंबकेश्वर (नासिक जिला) में कुंभ होने वाला है तो इसके लिए मैं यहां अध्ययन करने आई हूं। मैं योगी जी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करती हूं।”