महाकुंभ का आज 44वां दिन है। मंगलवार सुबह से फिर मेले में जबरदस्त भीड़ है। नागा-साधू मेला क्षेत्र से रवाना हो चुके है, 13 फरवरी से जारी महाकुंभ मेले का समापन होने में केवल आज और कल का समय बचा हुआ है। लेकिन श्रद्धालु का आना अभी भी जारी है,महाकुंभ मे महाशिवरात्रि की तैयारियों का लेकर सीएम योगी ने बैठक की, बैठक मे अधिकारियों को कड़े इंतजाम के लिए निर्देश दिए।

बता दें महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर है इसको लेकर प्रदेश की ओर से महातैयारी की जा रही है। मेला क्षेत्र मे भारी सुरक्षा बल तैनात है स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर्व को लेकर नजर बनाए हुए हैं।बीते दिन सोमवार को उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। विशेष प्रबंध के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर उन्होंने उच्चाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने, इस पूरा ध्यान दिया जाए। महाकुंभ मेला के बाहर शहर और राजमार्गों में जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए।
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के अनुसार, शिव मंदिरों की सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
त्रिवेणी संगम मे श्रद्धालुओं के साथ वीआईपी (VIP) लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. देशभर के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं संगत के तट गंगा, जमुना, सरस्वती, माता के जल से अपने आप को पवित्र कर रहे हैं। 13 जनवरी से अब तक लगभग 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके है, अब वे श्रद्धालु आ रहे है जिन्होने अभी तक स्नान नही किया है।