महाकुंभ मे आज 33वां दिन है। प्रयागराज संगम से चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है। सड़को पर लगा भारी जाम के बाद भी लोगो का आना जारी है इसी बीच खबर है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को संगम मे डुबकी लगाएंगे। राहुल और प्रियंका संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना करेंगे।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनके आने का प्रोग्राम लगभग फाइनल हो चुका है। कांग्रेस नेताओं ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस सेवा दल की ओर से संगम तट के सेक्टर-15 स्थित तुलसी मार्ग पर महाकुंभ सेवा शिविर स्थापित किया गया है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इस शिविर में पहुंचकर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे सेवा दल द्वारा महाकुंभ में किए जा रहे सामाजिक और धार्मिक कार्यों की जानकारी भी लेंगे।
राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने महाकुंभ में स्नान किया। स्नान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- महाकुंभ में ‘पतित पावनी सलिला’ के पावन जल का आचमन और संगम तट पर त्रिवैणी घाट पर स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्रद्धा और आस्था के प्रतीक महाकुंभ में संगम में स्नान किया। इस पवित्र अवसर पर देश-प्रदेश की प्रगति और खुशहाली की कामना करता हूं।
महाकुंभ में इन दिनों भारी तादाद मे श्रद्धालु आ रहे है शुक्रवार 14 फरवरी 2025 को दोपहर 2 बजे तक करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। 13 फरवरी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 50 करोड़ से अधिक भक्त त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
कई दिग्गज नेता कर चुके है स्नान
आपको बता दें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों संगम में डुबकी लगा चुके है. सीएम योगी के साख भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके है।