प्रयागराज महाकुंभ का आज 26वां दिन है। संगम तट पर देशभर के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आना जारी है अभी तक महाकुंभ मे तीन शाही स्नान हो चुके है लेकिन इसके बाद भी मेले मे लोगो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है हालांकि भीड़ का आंकड़ा तोड़ा कम हुआ है। सोशल मीडिया और टीवी समाचार को देखते हुए अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के श्रद्धालुओं का जत्था भी महाकुंभ पहुंचा, आज पाकिस्तान से आए सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई, स्नान के बाद सभी श्रद्धालुओं ने तट पर पूजा भी की,

संगम के स्नान के बाद ये सभी श्रद्धालु काफी खुश नजर आए. सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर भारत सरकार और यूपी सरकार की जमकर तारीफ की. योगी सरकार का उन्होंने बहुत-बहुत धन्यवाद किया कि उनकी वजह से उन लोगों को सनातन धर्म की आस्था के ऐसे दिव्य-भव्य आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य मिला. साथ ही श्रद्धालुओं ने महाकुंभ मे की गई व्यवस्था की भी तारीफ की.
बीते दिन कई VVIP भी महाकुंभ पहुंचे थे। जिसमे हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने संगम में डुबकी लगाई। सैनी पूरे परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचकर स्नान किया।
कल 6 जनवरी को कुंभ पहुंचे थे पाकिस्तानी श्रद्धालु
पाकिस्तान से हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था कल महाकुंभ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच था. आपको बता दें पड़ोसी मुल्क से लगभग 68 श्रद्धालु सेक्टर-9 में स्थित श्रीगुरुकार्ष्णि के शिविर में आए जिनमें करीब 50 लोग पहली बार महाकुंभ में आए हैं. वे सभी सिंध प्रांत के है, इनमे से एक श्रद्धालु ने कहा यहां आकर बेहद खुशी और अजब आनंद की अनुभूति हो रही है.
उन्होने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल में 250 लोग पाकिस्तान से प्रयागराज आए थे और गंगा में डुबकी लगाई थी. इस बार सिंध के छह जिलों सक्कर, शिकारपुर, खैरपुर, गोटकी, जटाबाल, और कर्जकोट से 68 लोग प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं, कल हम गंगा में डुबकी लगाएंगे. यहां का अनुभव को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. यहां आने से हमें सनातन धर्म में जन्म लेने के गौरव की अनुभूति हो रही है.
कई देशों के मेहमान लगा चुके है डुबकी
आपको बता दें कि देश ही नही बल्कि कई देशों के मेहमान भी संगम मे आस्था की डुबकी लगा चुके है जिसमे सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, फिनलैंड, मलेशिया, मॉरीशस, श्रीलंका, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भी शामिल है।