Trending News

26 मई यानि पूर्णिमा की तिथि में लगेगा चंद्र ग्रहण- जानिये महत्व

[Edited By: Vijay]

Thursday, 20th May , 2021 03:55 pm

साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण मई माह में लगेगा. ये ग्रहण वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि, बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2021) के दिन यानी 26 मई को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण जापान, सिंगापुर, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, बर्मा, उत्तरी एवं दक्षिणी अमेरिका, फिलीपींस, प्रशांत और हिंद महासागर में दिखेगा. भारत में इसे देखा नहीं जा सकेगा. भारत में ये उपच्छाया ग्रहण होगा. इस कारण यहां सूतक काल मान्य नहीं होगा.

जो चन्द्रग्रहण नग्न आँखों से देखे नहीं जाते उनका धार्मिक महत्व नहीं होता है. सिर्फ उपच्छाया वाले चन्द्रग्रहण नग्न आंखों से देखे नहीं जाते इसीलिए उनका पञ्चाङ्ग में समावेश नहीं होता है और कोई भी ग्रहण से सम्बन्धित कर्मकाण्ड नहीं किया जाता है. केवल प्रच्छाया वाले चन्द्रग्रहण, जो कि नग्न आंखों से देखे जाते हैं, इनका धार्मिक कर्मकांड़ों में विशेष महत्व होता है

ज्योतिष में ग्रहण

ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, ग्रहण दिखे या ना दिखे, उसका सभी 12 राशियों पर असर होता है. बुद्ध पूर्णिमा पर लगने जा रहा ये चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा.

Chandra Grahan 2021 Timings

ग्रहण प्रारंभ- 26 मई, बुधवार दोपहर 3:15 मिनट पर

ग्रहण का मध्यकाल- 4:49 बजे पर

ग्रहण समाप्त- 6:23 बजे पर

इस ग्रहण के बाद साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर, 2021 को लगेगा.

 

 

Latest News

World News