Trending News

आम आदमी पर फिर महंगाई की मार, महीने के पहले दिन 25 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर

[Edited By: Punit tiwari]

Monday, 1st March , 2021 11:51 am

नई दिल्ली-तेल कंपनियों ने मार्च महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका दिया है। तेल कंपनियों ने आज एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़कर 819 रुपये हो गई है। पिछले एक महीने में चार बार दाम बढ़ चुके हैं।

दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला 14.2 रुपये वाला सिलेंडर 819 रुपये का हो गया है, पहले यह 794 रुपये का था। पिछले महीने तीन बार में रसोई गैस की कीमत 100 रुपये तक बढ़ चुकी थी। पहले 4 फरवरी को दाम 25 रुपये, फिर 14 फरवरी को 50 रुपये और फिर 25 रुपये की बढ़त की गई है। दिसंबर से अब तक रसोई गैस की कीमत में 225 रुपये की बढ़त हो चुकी है।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई। महज तीन दिन पहले कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। हफ्ते भर के भीतर दो बार LPG सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ है। अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर की दिल्ली में कीमत 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गई है। गौरतलब है कि अक्सर हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को कीमतों में बदलाव किया जाता है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 90.50 रुपए का उछाल आया है अब दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1614 रुपए हो गई है। उसी तरह मुंबई का रेट अब 1563.50 रुपए प्रति सिलिंडर हो गया है।

Latest News

World News