Trending News

पुणे वनडेः डेब्‍यू मैच में क्रुणाल पंड्या की अच्छी बैटिंग, भारत 250 के पार

[Edited By: Punit tiwari]

Tuesday, 23rd March , 2021 05:21 pm

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए आधी भारतीय टीम को वापस पवेलियन भेज दिया है। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 250 से ज्यादा रन बना लिए हैं। क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर है। इंग्लैंड की तरफ से सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं।

LIVE स्कोर-

5:04 PM-डेब्‍यू मैच में क्रुणाल पंड्या तूफानी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। उन्‍होंने विजय हजारे ट्रॉफी में इस साल पांच पारियों में 388 रन बनाए थे, जिसमें उन्‍होंने दो शतक जड़े थे

4:57 PM-क्रुणाल पंड्या ने सैम कुरेन के ओवर में लगातार दो चौके जड़े। तीसरी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से और चौथी गेंद पर फाइन लेग की ओर उन्‍होंने चौका जड़ दिया

4:52 PM-हार्दिक पंड्या के पवेलियन लौटने के बाद उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या क्रीज पर आए है। यह उनका वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू मैच है

4:51 PM-टीम इंडिया की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है। स्‍टोक्‍स की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने बेयरस्‍टो को अपना कैच थमा दिया। हार्दिक पंड्या महज 1 रन ही बना सके। भारत को बड़ा झटका लगा है, क्‍योंकि हार्दिक पंड्या ही थे  जो इस समय तूफानी बल्‍लेबाजी करके भारत के स्‍कोर को तेजी से आगे बढ़ा सकते थे

4:46 PM-40वें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर राहुल ने डीप मिड विकेट पर लंबा छक्‍का जड़ा और इसके साथ ही भारत का स्‍कोर 200 रन के पार पहुंच गया है।  सिर्फ 10 ओवर का खेल बचा है और भारत को यहां पर अब आक्रामक बल्‍लेबाजी करनी होगी

04:40 PM- शिखर धवन अपने शतक से चूक गए हैं। मात्र दो रन से अपना 18वां शतक लगाने से चूक गए। स्‍टोक्‍स के ओवर की पहली ही गेंद पर धवन ने मिड विकेट पर मॉर्गन को अपना कैच थमा दिया। धवन 98 रन पर पवेलियन लौटे।

04:20 PM- मार्क वुड ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम की वापसी करा दी है। उन्होंने पहले विराट को पवेलियन भेजा और अब श्रेयस अय्यर इस पारी में उनका दूसरा शिकार बने हैं। भारत का स्कोर 187-3 है।

04:05 PM- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने टीम को बड़ी सफलता दिलाते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। विराट ने इस पारी में 56 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल हैं।

03:44 PM- शिखर धवन के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। विराट अगर इस मैच में शतक पूरा कर लेते हैं तो यह लगभग डेढ़ साल में उनका पहला शतक होगा।

03:25 PM- भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आदिल रशीद की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। इसके साथ भारत का स्कोर भी 100 के पार हो गया है।

03:15 PM- रोहित का विकेट गिरने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं महसूस हो रही है। विराट कोहली और शिखर धवन की जोड़ी ने पूरी तरह पारी संभाल ली है। 21 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 89-1 है।

स्‍टोक्‍स ने रोहित शर्मा को बटलर को हाथों कैच आउट करवा कर 64 रन पर भारत को पहला झटका दे दिया. 16वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित स्‍टोक्‍स का शिकार हो गए। उन्‍हें 28 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। एक बार फिर स्‍टोक्‍स साझेदारी तोड़ने में सफल रहे। रोहित बैकवर्ड पॉइंट की ओर हिट करना चाहते थे, मगर बदकिस्‍मती से उनके बल्‍ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे बटलर के हाथों में चली गई

 

Latest News

World News