उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है जिसे सुन सभी दंग रह जाएंगे, जहां रविवार की रात को बारात दरवाजे पर पहुंच गई थी। सभी लोग खुश नजर आ रहे थे, ऐसे मे खुशियों के बीच किसी व्यक्ति ने जानकारी दी कि बारातियों की कार भुजौली शुक्ल चौराहे के पास पेड़ से टकरा गई है। ये खबर सुनकर पूरे बारातियों और जनातियों में हड़कंप मच गया।
हादसा कुशीनगर जिले का है सड़क हादसे में 6 लोगों जिंदगी खत्म हो गई। ब्रेजा कार में 8 लोग सवार होकर बारात में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा देखते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव क्षत-विक्षत अवस्था में कार में फंसे हुए थे। पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को गैस कटर से काटकर सभी को बाहर निकाल और एंबुलेंस से सभी लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां 6 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, 2 को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना का कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना सामने आया है। शराब के नशे में कार की गति अनियंत्रित हो गई। उसे संभाल न पाने के कारण भीषण दुर्घटना हुई।
हादसा रविवार रात करीब 10 बजे नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे पर हुआ। कार सवार देवगांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर नरायनपुर चरगहा जा रहे थे। मृतकों की पहचान नरायनपुर चरगहा के सगे भाई हरेंद्र और योगेंद्र, कार चालक ओमप्रकाश, सगे भाई रंजीत और मुकेश, रामकोला थाना क्षेत्र के कुसम्हा निवासी भीम लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है।
जानें पूरा मामला
देवगांव निवासी रामचंद्र मद्धेशिया ने अपने बेटी साधना की शादी रामकोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर चरगहा गांव में गोपाल के बेटे विकास मद्धेशिया से तय की थी। रविवार की रात को बारात दरवाजे पर पहुंच गई थी। जयमाला कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद शादी की रस्म चल रही थी। किसी व्यक्ति ने जानकारी दी कि बारातियों की कार भुजौली शुक्ल चौराहे के पास पेड़ से टकरा गई है। 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी होते ही मंगल गीत बंद हो गए। बाराती खाना छोड़ घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। जहां कुछ देर पहले ढोल नगाड़े बज रहे थे, एकाएक सन्नाटा छा गया। कुछ बारातियों के मौजूदगी में शादी की रस्म सम्पन्न कराई गई। परिवार में मौत के चलते दुल्हन की विदाई नहीं कराई गई। नए घर जाने का उसका सपना और खुशियां शराब के नशे के कारण हुए हादसे से बिखड़ गई।
हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम ने अधिकारियों को घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं। दूल्हे के पिता गोपाल मद्धेशिया ने बताया- बेटे का द्वार पूजा हो चुका था। जयमाल का कार्यक्रम हो रहा था। इसी दौरान हरेंद्र के बड़े भाई नगेंद्र ने मुझसे कहा कि चाचा एक बस जाने देते तो हम लोग घर चले जाते। हमने पूछा बाकी अभी लोग कहां हैं। उनकी कोई जानकारी नहीं थी। तो हमने भी बस जाने के लिए उनकी बात मान ली। बस में बैठने के लिए अभी गांव के बाहर ही पहुंचे थे, तभी पुलिस वालों का फोन आया कि बारात में आ रही एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद हरेंद्र और योगेंद्र के भाई नगेंद्र रोने लगे। हम गाड़ी से लेकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। उन्हें पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया। सोमवार को शादी के मंडप और सजावट की जगह गहरा सन्नाटा छाया रहा। रिश्तेदार और गांव के लोग घटना को लेकर गमगीन थे। जिन घरों में शादी की रौनक होनी थी, वहां अब मातम और शोक की लहर है।