Trending News

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला

[Edited By: Aviral Gupta]

Tuesday, 13th April , 2021 12:25 pm

 

आईपीएल के 14वें सीजन का पांचवा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। दोनों चैंपियंस टीम के बीच ये मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा। इस सीजन जहां मुंबई अपना पहला मैच हार गई थी। वहीं, केकेआर को पहले मैच में ही शानदार जीत मिली थी।
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइराइडर्स के अबतक के रिकॉर्ड्स को देखा जाए, तो दोनों के बीच हुए कुल 27 मैच में हुए है। जिसमें मुंबई ने 21 बार जीत हासिल की। जबकि, कोलकाता सिर्फ 6 मैचों में जीत सकी है। पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल के दोनों मैचों में केकेआर को मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि ये दोनों टीमें ही चैंपियंस रह चुकी है।
मुंबई इंडियंस से अलग होने के बाद स्पिनर हरभजन सिंह इस बार उनके खिलाफ ही केकेआर के साथ खेलेंगे। इस साल शाहरुख की फ्रेंजाइजी वाली टीम ने उन्हें अपने स्कॉड में शामिल किया है। भज्जी के अलावा, KKR ने इस साल अपने स्कॉड में 7 शानदार खिलाड़ी शामिल किए हैं। इनमें शाकिब अल हसन और बेन कटिंग जैसे ऑलराउंडर, करुण नायर जैसा बैट्समैन शामिल है। इसके साथ ही KKR के पास प्रसिद्ध कृष्णा जैसा तेज गेंदबाज भी है।
मुंबई इंडियंस के पास शानदार बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है। हार्दिक पांड्या के कंधे में चोट है लेकिन वह मैच खेलेंगे। क्विंटन डि कॉक क्वारंटीन पीरियड पूरा नहीं होने के चलते टीम का हिस्सा नहीं है। इस स्थिति में रोहित शर्मा और क्रिस लिन ओपनिंग कर सकते है। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और पंड्या ब्रदर्स टीम को मजबूती देंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों से कोलकाता के बैट्समैन्स को खतरा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के संभावित प्लेइंग इलेवन -

नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (wk), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रखर कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

मुंबई इंडियंस के संभावित प्लेइंग इलेवन -

रोहित शर्मा (c), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (wk), हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मार्को जानसेन, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह।

Latest News

World News