कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह को जब कप्तान बनाया गया तो कई लोग कह रहे थे कि रिंकू फ्लॉप हो जाएंगे, लेकिन रिंकू ने पहले ही मुकाबले में जो काम कर दिखाया वो कोई दूसरा नहीं कर सकता था. क्या गजब की कप्तानी रिंकू की तरफ से देखने को मिली. सामने वाली टीम ताश के पत्तों की तरह धराशाई हो गई. इतनी खतरनाक कप्तानी धोनी ही किया करते थे. धोनी की राह पर चलते हुए रिंकू सिंह ने अपने पहले ही मैच में इतिहास बनाने का काम कर दिया रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है और उन्होंने कैसे पहले ही मुकाबले में बाजी पलट दी, इतिहास बना दिया और क्या अब रिंकू सिंह कोलकाता के कप्तान बनेंगे पूरी खबर आपको हम बताते हैं.
रिंकू सिंह ने पास की पहली अग्निपरीक्षा
सबसे पहले चर्चा करते हैं रिंकू के कप्तानी की. रिंकू सिंह को पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने कप्तान के तौर पर क्या खूब शुरुआत की मिजोरम की टीम से मुकाबला था. मिजोरम की टीम कोई कमजोर टीम नहीं थी. रिंकू के लिए अग्नि परीक्षा जैसा माहौल बन गया था, क्योंकि वो पहली बार कप्तानी कर रहे थे. हर किसी की निगाह उन्हीं पर टिकी हुई थी. शाहरुख खान भी टकटकी लगाकर रिंकू सिंह के प्रदर्शन को देखना चाहते थे, क्योंकि बल्ले का दम तो हर कोई देख चुका था मगर कप्तानी में क्या कुछ इतिहास वो बनाएंगे इस पर सभी की निगाहें टिकी हुईं थी लेकिन रिंकू ने कप्तानी वाले पहले ही मुकाबले में 100 में 100 नंबर हासिल करते हुए दिखा दिया कि उनके जैसा कोई और नहीं मिजोरम की टीम के सामने रिंकू सिंह सबसे धाकड़ कप्तानी करते नजर आए.
शिवम मावी पर खेला रिंकू ने बड़ा दांव
मिजोरम की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई हुई थी. रिंकू के दिमाग में गजब प्लान चल रहा था. उन्होंने अपने जबरदस्त गेंदबाज शिवम मावी का इस्तेमाल किया. शिवम मावी कोलकाता के लिए खेल चुके हैं, उनके पास अच्छा खासा अनुभव था और उनके अनुभव का इस्तेमाल रिंकू सिंह ने किया. शिवम की जबर्दस्त गेंदबाजी का नतीजा रहा की मिजोरम की टीम 35 में ओवर में 141 रन पर सिमट गई. जिसके बाद बारी रिंकू के शेरों ने मैदान पर उतरते ही यूपी की तरफ से कमाल कर दिया. ओपनर बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 66 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 47 रन की पारी खेली. मिजोरम की तरफ से इस मैच में मोहित जांगड़ा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 67 गेंदों पर 70 रन बनाए.