इन दिनों KKR में टीम के कप्तान को लेकर मंथन चल रहा है, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है दावा है कि न रिंकू सिंह और न ही वेंकटेश अय्यर को कप्तान बनाया जाएगा, अब सवाल है कि आखिर कौन, तो इस जवाब आपको इस आर्टिकल में बताते हैं
एक ओर जहां टीम इंडिया आस्ट्रेलिया में अपने दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी ओर IPL ऑक्शन के बाद अब कौन किस टीम की कप्तानी करेगा इस पर मंथन चल रहा है, लेकिन इस बीच KKR टीम का सुल्तान कौन होगा उस पर बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल हाल ही में KKR ने IPL ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर बड़ी बोली लगाकर उनको टीम में शामिल किया था, जिसके बाद उनको कप्तान बनाने की बात भी कही जा रही थी. यहा तक की खुद वेंकटेश अय्यर ने भी कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि, अब उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका मिला है, 23 करोड़ 75 लाख में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर को नहीं, बल्कि KKR की कप्तानी डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदे गए खिलाड़ी को मिल सकती है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं. मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान रहाणे इस समय केकेआर के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. बता दें श्रेयस अय्यर पिछले सीजन टीम के कप्तान थे, लेकिन केकेआर ने ना तो उनको रिटेन किया और ना ही ऑक्शन में खरीदा. जिसके बाद कप्तान बनाने पर लगातार टीम मैनेजमेंट मंथन में लगा हुआ है
अजिंक्य रहाणे का नाम सबसे आगे
रिपोर्ट्स की मानें तो KKR के अधिकारी का कहना है कि फिलहाल ये 90% तय है कि अजिंक्य रहाणे केकेआर के नए कप्तान होंगे. उन्हें केकेआर ने खास तौर पर कप्तानी के लिए उपयुक्त विकल्प के तौर पर खरीदा था. बता दें रहाणे इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था. उससे पहले कोलाकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं. वो राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं. देखा जाए तो 36 साल के रहाणे को कोलकाता ने 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. रहाणे फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. वहीं KKR कप्तान को लेक र आई इस खबर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है,
वेंकटेश अय्यर के पास अच्छा अनुभव
एक्सपर्ट्स का मानना है कि KKR का ये कदम बहुत ही अलग है, क्योंकि वेंकटेश को IPL 2025 में टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था, क्योंकि वो टीम को समझते हैं, जहां उन्होंने चार साल बिताए हैं और मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए वे फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ भी काम कर चुके है. यहां तक कि KKR ने फिर से वेंकटेश अय्यर को मोटी रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा तो उन्होंने ऑक्शन के कुछ ही पलों के बाद कहा था कि वो आगामी आईपीएल सत्र में लीडरशिप रोल के लिए तैयार हैं. उन्होंने एक बयान में भी कहा था कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तानी सिर्फ एक टैग है, लेकिन नेतृत्व का मतलब ऐसा माहौल बनाना है, जहां हर किसी को लगे कि वो इस टीम के लिए खेल सकता है और योगदान दे सकता है. अगर मुझे जिम्मेदारी दी जाती है, तो मैं इसे करने में बहुत खुश होऊंगा.
फिनिशर रिंकू सिंह के फैंस हुए निराश
एक ओर जहां वेंकटेश अय्यर को बड़ा झटका लगा है तो वहीं रिंकू के चाहने वाले भी शॉक्ड हो गए है, दरअसल माना जा रहा था KKR के सुल्तान रिंकू सिंह भी बन सकते हैं क्योंकि जिस अंदाज में रिंकू सिंह ने हाल ही में हुई यूपी टी-20 लीग में प्रदर्शन किया था उसके बाद से उनका नाम रेस में आगे था लेकिन अब आंजिक्य रहाणे का नाम सबसे आगे है, जिसने फैंस को बड़ा झटका दिया है