बॉलीवुड का सबसे मशहूर और सबसे क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। जिसे सुन आप भी ख़ुशी से झूम उठेंगे। जी हां- सिद्धार्थ-कियारा आडवाणी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है, इस बात की खुशखबरी कपल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है

बता दें कपल ने साल 2023 में शादी की थी शादी के 2 साल बाद, कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया। जैसे ही यह खबर सामने आई, फैंस और सेलेब्स उन्हें भर-भरकर बधाई दे रहे, कपल की पोस्ट पर फैंस भी उनकी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बनने वाले है पेरेंट्स
कपल ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाब पोस्ट शेयर किया, जिसमें दोनों का हाथ एक-दूसरे के हाथ में है. वहीं उन्होंने छोटे-छोटे जुराबों को लिया हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ और कियारा ने कैप्शन दिया, हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द आ रहा है. इसके साथ एक हार्ट, ईवल आय और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार कमेंट सेक्शन में लगा दी है. वहीं शिबानी दांडेकर, शारवरी जैसे बॉलीवुड सितारों ने बधाई देना शुरु कर दिया है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, आप दोनों बेस्ट मॉम एंड डैड बनेंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, बेबीज के बेबी होने वाले हैं. वहीं फैंस ने भी कपल को बधाई दी है.
कपल ने 7 फरवरी 2023 को शादी की थी दोनों के प्यार की कहानी साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ से शुरू हुई हालांकि, ऐसा नहीं है. दोनों पहली बार साल 2018 में फिल्म ‘लस्ट स्टोरी’ (Lust story) की रैपअप पार्टी में मिले थे. करण जौहर इस फिल्म के डायरेक्टर्स में शामिल थे और उन्होंने ही सिद्धार्थ को पार्टी में बुलाया था. Kiara इस फिल्म में लीड रोल में थीं. ऐसे में वो भी उस पार्टी में शामिल भी हुई थीं.