उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को राणा सांगा की जयंती के मौके पर करणी सेना और अन्य राजपूत संगठनों ने विशाल प्रदर्शन किया। गढ़ी रामी में आयोजित ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ में एक लाख से अधिक लोग जुटे। प्रदर्शनकारियों के हाथों में लाठी, डंडे और तलवारों के साथ सड़कों पर जोरदार नारेबाजी की गूंज रही। यह प्रदर्शन समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में किया जा रहा है।
बता दें आगरा में करणी सेना के सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर कूच करने के ऐलान के बाद हालात बेकाबू हो गए। करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र हैं। वे लाठी, डंडे-तलवारें लहरा रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे हैं। रास्ते में लगी बैरिकेडिंग को उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर तोड़ दिया है।
राजपूत करणी सेना के मध्यप्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने बताया है कि अगर रामजी लाल सुमन की सदस्यता को रद्द नहीं किया गया तो दिल्ली की ओर करणी सेना कूच करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि राम जी लाल सुमन अगर कहीं भी मिला तो उसकी ईंट से ईंट बजा देंगे। ये लोग संसद में बैठकर हमारे महापुरुषों के बारे अनर्गल टिप्पणी करते रहते हैं। आगे अनुराग प्रताप सिंह ने बताया कि अब इनको जबाब देने का समय आ गया है। मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में राजपूत भाई पहुंचे थे। संसद घेराव में भी भिंड-मुरैना, ग्वालियर-चंबल, रीवा-सतना, जावरा, शाजापुर, भोपाल-इंदौर, हरदा सहित सभी जगहों से राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। साथ ही देश के अलग-अलग कोने से राजपूत समाज का एक-एक आदमी एकत्रित होकर दिल्ली कूच करेगा। इधर, क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि मैं अभी आगरा में हूं। हमारी मांगें नहीं मानी गई हैं। हम आंदोलन के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। जल्द ही हम संसद घेराव करेंगे।
अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
अखिलेश यादव ने कहा, “अगर कोई हमारे रामजी या सुमन जी, यह हमारे किसी भी कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम लोग भी समाजवादी लोग उसके साथ खड़े दिखाई देंगे, उसके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, अखिलेश ने आगे कहा हिटलर ने भी बनाई थी सेना, हिटलर एक समय पर एक फौज रखता था और अपने कार्यकर्ताओं को पुलिस और फौज की वर्दी पहना देता था, फिर अपने विरोधी लोगो को उनसे पिटवाता था… ये कोई सेना-वेना नही ये सब बीजेपी के लोग है
दरअसल, सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था कि ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया था? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी।’इसी बयान के बाद से देश की राजनीति में भूचाल आ गया था। करणी सेना और राजपूत समाज के लोग गुस्से में आ गए थे। जिसके बाद करणी सेना के सदस्यों ने 26 मार्च 2025 को आगरा में रामजी लाल सुमन के निवास पर हमला कर तोड़फोड़ की थी।