कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां फल-सब्जियां से भरा एक ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना अरबैल और गुल्लापुरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर येल्लापुर के पास हुई। यह दुर्घटना सुबह करीब 5 बजे हुई। इस हादसे को लेकर अभी और जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल इतना ही बताया जा रहै है कि सड़क पर घाटी की ओर कोई सुरक्षा दीवार नहीं थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नजारा देख पुलिसवालों का भी दंग रह गए गया, आपको बता दें जब तक पुलिस पहुंची उससे पहले 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 15 घायलों थे जिन्हे अनन-फनन आस पास अस्पताल मे इलाज के लिए पहुंचाया गया. इनमें कुछ गंभीर रूप से घायल हुए।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद अब शव परिवार वालों को सौंप दिए गए है। सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल ये हादसा कैसे हुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्रेन से निकाले गए शव
पुलिस ने बताया कि दबे हुए शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। 50 मीटर गहरी खाई में ऊपर-नीचे जगह होने के कारण पहुंचना मुश्किल हो रहा था। मृतकों में कई किसान शामिल है। मृतकों की पहचान वसीम मुदगेरी (35), एजाज मुल्ला (20), अल्फाज जाफर मंडक्की (25), जिलानी अब्दुल जखाती (25), सादिक बाशा (30), गुलाम हुसैन जावली (40), इम्तियाज मुलाकेरी (36), फैयाज जमखंडी (45),असलम बाबुली बेनी (24) के रूप में हुई है।