टीवी एक्टर करण वीर मेहरा बिग बॉस-18 के विनर बन गए हैं। शो के होस्ट सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले में इसके विजेता के नाम का ऐलान किया, जिसकी ट्रॉफी करणवीर मेहरा के हाथ लगी. रनर-अप विवियन डीसेना रहे, करण को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश भी मिले। जीत के बाद करण ने अपनी बहन और मां के साथ ट्रॉफी लहराई। आपको बता दें पिछले साल ही करण ने खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब अपने नाम किया था।
बिग बॉस-18 के कंटेंस्टेंट करणवीर ने शो जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी मां और बहन के साथ हाथ में ट्रॉफी थामे कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और ऑडियंस को धन्यवाद जताया है। विनर करण को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ, उन्हे न केवल ट्रॉफी बल्कि लाखों दिलों को भी जीत लिया है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि साथ विवियन डिसेना जिन्हें एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था वे शो के पहले रनरअप बने और रजत दलाल दूसरे रनरअप बने.
बिग बॉस का यह 18वां सीजन काफी रोमांचक रहा. घर के अंदर कई उतार-चढ़ाव हुए और कई झगड़े देखने को मिले. कंटेस्टेंट्स के बीच कई दोस्तियां भी बनीं तो. लेकिन लास्ट में करणवीर मेहरा एक ऐसे कंटेस्टेंट रहे जिन्होंने दर्शकों का दिल भर-भरकर जीता, फिनाले मे सभी Top 6 कंटेंस्टेंत ने सभी दर्शको का दिल जीता। बता दें कि शो के ग्रैंड फिनाले की रात बहुत ही शानदार रही. जिसमें सभी कंटेस्टेंट ने अपनी शानदार परफोर्मेंस से लोगों का खूब मनोरंजन किया. वहीं रजत दलाल, करण, शिल्पा और विवियन, ईशा सिंह के डांस ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता.
Top 6 कंटेस्टेंट बने थे फाइनलिस्ट
सलमान खान के शो में इस बार टॉप 5 नहीं बल्कि टॉप 6 कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई थी. इस लिस्ट में करण वीर मेहरा अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है. बता दें कि शो में करणवीर मेहरा और चुम दरांग के लव ट्राय एंगल को भी लोगों ने खूब पसंद किया. हालांकि दोनों ने हमेशा-हमेशा के लिए इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया.