कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा, एक्ट्रेस-गायिका सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस सख्त हो गई है मुंबई में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है.
पुलिस के मुताबिक ये धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। ईमेल को बिष्णु नाम के शख्स के नाम से भेजा गया है. ईमेल मे साफ-साफ लिखा है, कि हम आपके हाल की निगरानी कर रहे हैं. गतिविधियां और हमारा मानना है कि यह जरूरी है यह कोई प्रचार स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम इस संदेश के साथ आपसे व्यवहार करने का आग्रह करते हैं. ईमेल के मुताबिक, उनसे 8 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. ऐसा कहा गया है कि अगर जवाब 8 घंटे के अंदर नहीं आया तो वह उन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर परिणाम भुगतने होंगे.
अब लगातार सवाल उठ रहे है कि कौन है ‘बिष्णु’? जिसने कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा, एक्ट्रेस-गायिका सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी दी है।
राजपाल यादव दर्ज करवाई FIR
एक्टर राजपाल यादव की पत्नी की अंबोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ BNS की धारा 351(3) के तहत FIR दर्ज कर ली है।
ई-मेल मे कपिल शर्मा का पहला नाम?
कपिल शर्मा देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले TV एक्टर में से एक हैं. वो एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ चार्ज करते हैं. तो चलिए जानते हैं, हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले कपिल शर्मा की नेटवर्थ कितनी है. कपिल शर्मा की कुल संपत्ति 250 करोड़ से भी ज्यादा है रुपये है. बता दें उन्होंने 500 रुपये की सैलरी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
हाल ही मे सैफ पर हुआ था हमला
अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी तो चाकू से लगातार 6 बार हमला हुआ था। सैफ डिस्चार्ज हो गए हैं। लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो पुलिस सिक्योरिटी के बीच अपने घर पहुंचे थे। आपको दे 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे उन पर चाकू से हमला किया गया था. उनके गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगी थी। जिसके कारण एक्टर के गले और रीढ़ में गंभीर चोटें आई थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल मे भर्ती के बाद उनका इलाज चला, उनकी सर्जरी भी की गई, फिलहाल एक्टर अब खतरे से बिलकुल बाहर है।