उत्तर प्रदेश कानुपर शहर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जन्मदिन की खुशी पर एक युवक ने जाजमऊ फ्लाईओवर से पैसों की बारिश कर दी, जिसे देख लोग हैरान रह गए और पुल के नीचे खड़े सभी लोग पैसे उड़ते देख लूटने लगे, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
कानपुर के कुछ ऐसे भी लोग है जो सोशल मीडिया में वायरल और अधिक लाइक व्यूज आने के लिए कंटेंट क्रिएटर तरह-तरह के वीडियो बनाकर डालते हैं. आपको बता ज्यादातर रील गंगा बैराज की वायरल होती है क्योकि वहां लोग दूर-दूर से बस इंस्टा रील बनाने आते है कभी स्टंट बाजी, तो कभी पब्लिक प्लेस मे डांस, ताकि उनके वीडियो वायरल हो सके और ज्यादा से ज्यादा लाइक आ सके, इसके लिए वह तरह-तरह की हरकतें भी करते हैं. ऐसा ही एक नजारा जाजमऊ फ्लाईओवर मे देखने को मिला है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों जन्मदिन मनाने का कुछ अलग ही ट्रेंड चल रहा है, लोग अपने दोस्तो के साथ, कभी सड़को पर तो कभी कोई पार्क मे तो कभी क्लब मे जाकर अलग-अलग तरीके से जश्न मनाते है और जन्मदिन के केक को भी बड़ी स्टाइल मे काटते है जिसकी वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर होती रहती है
कानपुर के एक युवक ने जाजमऊ फ्लाईओवर से पैसों की बारिश कर दी, युवक इससे पहले आसपास के लोगों के साथ मिलकर अपने बर्थडे का केक काटा और फिर फ्लाईओवर के ऊपर चढ़कर नोटों की लगातार बारिश करने लगा। यह युवक पेशे से एक यूट्यूबर बताया जा रहा है। नोटों की बारिश करने के बाद उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। मामला चकेरी इलाके का बताया जा रहा है,
युवक चकेरी इलाके का ही रहने वाला है, युवक के अनुसार उसने 50 हजार रुपये उड़ाए हैं। युवक को देख आसपास के लोग पैसे बटोरने के लिए दौड़ पड़े। वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में गाना भी बजता दिख रहा है। युवक लोगों से कह रहा है कि अगर पैसे कम लग रहे हैं तो वह फिर बैंक जाकर ले आएगा।
https://x.com/plus24x7/status/1895786130785911095
वीडियो के अनुसार युवक खुद को जैद हिंदुस्तानी बता रहा है, जो एक यूट्यूबर है। वह कहता है कि आज उसका बर्थडे है, वह गरीब बच्चों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करेगा और पैसे बांटेगा। इसके बाद युवक कथित तौर पर बैंक में फोन लगाता है। युवक बैंककर्मी से नए नोटों की डिमांड करता है। बैंककर्मी से युवक कहता है कि बाहर हजार रुपये की गड्डी 1500 में मिल रही है।