Trending News

कानपुर- ठीक मौकें पर पहुंच कर पुलिस ने बचाई आत्महत्या करने जा रही महिला की जान

[Edited By: Vijay]

Thursday, 2nd September , 2021 07:11 pm

कानपुर पुलिस आजकल काफी सराहनीय कार्य कर रही है कानपुर में पुलिस कमिशनरेट बनने के बाद और असीम अरुण के नेतृत्व में पुलिस की छवि मे सुधार भी आया है आज के ताजा मामले की बात करे तो पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते एक महिला की जान बच गयी है..,

नौबस्ता थाना क्षेत्र के ऑफिस चौराहा आवास विकास में पति पत्नी के आपसी विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रही महिला को पीआरवी 0440 के सिपाहियों द्वारा महिला की जान बचा ली. बता दे फोन द्वारा पुलिस को मुकेश सैनी नामक युवक ने सूचना दी कि यहां पड़ोस की महिला ने खुद को कमरे में बंद करके फांसी में लटककर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है. इसके बाद पीआरवी 0440 ने जांच शुरू की तो पता चला कि पति-पत्नी के विवाद के चलते महिला शशि दीक्षित पत्नी शिवम् दीक्षित ने यह कदम उठाया है. नौबस्ता थाना पीआरवी के कांस्टेबल 2048 आशीष कुमार ने बताया कि महिला की आत्महत्या की प्रारंभिक जांच में परिजनों से पता चला है कि शशि दीक्षित ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों ने बताया महिला की 4 महीने की बेटी है. पति और पत्नी दोनों का विवाद हो गया और महिला कमरे के अंदर खुद को बंद करके साड़ी के फंदे से फांसी लगा रही थी तभी मौके पर पहुंचे पीआरवी जवानों ने मौके पर देखा कि ममता दीक्षित की बहू दरवाजा बंद किए हुए थी और फांसी लगा रही थी जिसको खिड़की के माध्यम से समझा-बुझाकर फांसी लगाने से मना किया गया और बताया गया कि जो तुमको परेशान कर रहा है उसको जेल भेज दिया जाएगा तब जाकर ममता दीक्षित की बहू ने अपने आप को फांसी के फंदे से अलग किया और सब कुशल दरवाजा खोला बातचीत करने के बाद मालूम चला कि इनका 4 महीने की एक बेटी है दोनों पति-पत्नी का आपसी विवाद था उसी कारण पत्नी अपने आप को मारना चाह रही थी आरोपी पति को थाना नौबस्ता छोड़ दिया गया बहू और सास को भी थाना नौबस्ता जाने को बताया गया पूरे मामले की जानकारी नौबस्ता थाना इंचार्ज को दी गई. पीआरवी 0440 एसआई भोले बाबू पाठक कांस्टेबल 2048 आशीष कुमार, कांस्टेबल अनुराग शुक्ला, महिला कांस्टेबल 1134 अर्चना देवी मौजूद रही.

Latest News

World News