Trending News

शवों को गंगा में न प्रवाहित करने की कानपुर पुलिस की अपील

[Edited By: Aviral Gupta]

Saturday, 15th May , 2021 03:23 pm

 

 

कानपुर । कोरोना काल न जाने और कैसे कैसे दिन दिखाएगा। जिस तरह से गंगा किनारे लाशों के ढेर दिखाई दे रहे हैं वो लोगो की र्ह तक कांप दे रहें है। लेकिन प्रशासन ने अब कमर कस ली है। लोगों को गंगा किनारे या गंगा में शवों को प्रवाहित करने की जरूरत नहीं है। जो लोग शवों का अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हैं। वो कानपुर पुलिस से मदद ले सकते हैं। कानपुर पुलिस ऐसे परिवार की पूरी मदद करेगी और शव का अंतिम संस्कार भी कराएगी। इसी कड़ी में कानपुर-एसीपी कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक कोहना फोर्स के साथ लोगों से अपील करते नजर आये कि गंगा जी के किनारे शव को गलत तरीके से प्रवाह करना और गंगा जी के नजदीक शवों को गाड़कर दूषित करना अपने आप में एक दंडनीय अपराध है। पुलिस गंगाघाट पहुंची और घाट के कर्मचारियों और जनता के लोगों से अपील कर उन्हे इस बात से अवगत कराया गया और यह भी बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति अंतिम संस्कार करने में असमर्थ है ।तो उसके लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस कटिबद्ध है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पूरे रीति रिवाज के अनुसार शवों का अंतिम संस्कार करायेगी । यदि कोई मामला ऐसा हो तो तत्काल पुलिस कमिश्नरेट फोन कर हमें जानकारी दें।

 

 

 

 

 

 

 

Latest News

World News