Trending News

कानपुर क्राइम ब्रांच पुलिस नें अन्तर्राजीय ATM  हैकर गिरोह के 2 अभियुक्त किए गिरफ्तार

[Edited By: Aviral Gupta]

Monday, 10th May , 2021 04:10 pm

 

कानपुर । पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 एटीम हैकरों को गिरफ्तार किया जो ATM में कार्ड डाल कर विड्रॉल ट्रान्सैक्शन करते थे, जैसे ही मशीन पैसे निकालने को होती थी तो उसका शटर बलपूर्वक गिरा देते थे जिससे सर्वर से कनेक्शन टूट जाता था और पैसे विड्रॉल कर लेते थे । सर्वर से डिस्कनेक्शन के कारण ट्रान्सैक्शन कैनसेल दिखाता था और अकाउन्ट में निकाले हुए पैसे वापस आ जाते थे । अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह केवल उ0प्र0 में ही नहीं बल्की ओड़िसा, पंजाब, दिल्ली, झारखण्ड आदि राज्यों में भी सक्रीय थे । इनके गिरोह के अन्य सदस्य इन लोगों को ट्रेनिंग देकर अन्य राज्यों में भेज देते थे , लगभग हर बैंक में कई अकाउन्ट खोल कर ATM कार्ड बनवा लेते थे इस तरह हर एक सदस्य के पास दर्जनों ATM कार्ड हो जाते हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना नौबस्ता पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तो में यशोदा नगर कानपुर नगर निवासी 28 वर्ष का अंशु कुश्वाहा एंव नौबस्ता कानपुर नगर निवासी 22 वर्षीय प्रभात शुक्ला हैं । जिनके पास से 33,000 नगद रिकवरी , 42 ATM कार्ड और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं ।

 

Latest News

World News