Trending News

कानपुर-सेन्ट्रल बैंक लॉकर केस, लॉकर इंचार्ज ने दिया हैरतअंगेज बयान-कहां छिपाया करोड़ो का सोना

[Edited By: Vijay]

Friday, 15th April , 2022 12:16 pm

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के 11 लाकर से लगभग चार करोड़ रुपये के जेवर पार करने वाले आरोपितों से विवेचक ने जेल जाकर पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि लाकर इंचार्ज  शुभम मालवीय ने बताया कि उसने जेवरों को प्रयागराज और लखनऊ में छिपाया है। हालांकि घटनाक्रम को लेकर जब पुलिस ने पांचों आरोपितों से अलग-अलग पूछताछ की तो उनके बयान भी अलग-अलग मिले। ऐसे में पुलिस मान रही है कि आरोपित अभी भी कुछ छिपा रहे हैं। अब आरोपितों को रिमांड पर लेकर जेवर बरामदगी पर पुलिस ने ध्यान केंद्रित कर दिया है।

बैंक लाकर से करोड़ों के जेवर चोरी करने के मामले में पुलिस ने बैंक के मैनेजर रामप्रसाद, लाकर इंचार्ज शुभम मालवीय, लाकर मेंटीनेंस कंपनी का कर्मचारी चंद्रप्रकाश के साथ-साथ चंद्रप्रकाश के साथी राकेश व करनराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गुरुवार को विवेचक इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने जेल जाकर पांचों आरोपितों से पूछताछ की। अहम जानकारी यह मिली कि अब तक मुंह नहीं खोल रहे शुभम मालवीय ने बताया है कि उसने जेवर लखनऊ और प्रयागराज में सुरक्षित ठिकानों पर छिपाए हैं। रिमांड के दौरान पुलिस इन ठिकानों पर छापा मारेगी।

वहीं दूसरी ओर जब 9 दिसंबर के घटनाक्रम और लाकर से जेवर चोरी होने के मामलों में पुलिस ने पांचों आरोपितों से अलग-अलग पूछताछ की तो उनके बयानों में अंतर मिला। पुलिस का मानना है कि इसका मतलब यह है कि आरोपित अभी भी कुछ छिपा रहे हैं। हालांकि लाकर मेंटीनेंस कर्मचारी चंद्रप्रकाश ने  पुलिस को दिए गए बयान में यही बताया है कि पूरी साजिश बैंक मैनेजर व लाकर इंचार्ज ने रची।

Latest News

World News