- छिबली नदी के पास हुआ भीषड़ एक्सीडेंट
- हादसे में 1 छात्रा की मौत
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी की बताई जा रही छात्राएं
- सभी घायलों को हैलट अस्पताल में कराया भर्ती
- मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
फतेपुर-कानपुर रोड पर छिबली नदी के पास सुबह करीब 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी एक स्कूल बस ट्रेलर से टकराई। इस हादसे में 12 से छात्राएं दो शिक्षिका और एक शिक्षक घायल हो गए। जबकि एक बच्चे की मौत हो गई। इनमे तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा है. यह हादसा कैसे हुआ प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही व वाहन की तकनीकी खराबी बताई जा रही है.
हादसे के खबर सुन सभी छात्राओं के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. घायलों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर सभी घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के मुताबिक बिंदकी थाना क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को लेकर बस IIT कानपुर जा रहा था। ओवरटेक करने के चक्कर में बस ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें 12 छात्राएं, दो शिक्षिका और एक शिक्षक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को हैलेट में भर्ती कराया गया है। उपचार के दौरान एक घायल छात्रा की मौत हो गई है। बाकी का उपचार चल रहा है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।